सांगली. नोटबंदी के मुद्दे पर हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने रविवार को सांगली की एक सभा में कहा कि ये प्रधानमंत्री हैं या किसी कॉमेडी शो के कलाकार. ओवैसी ने कहा कि इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान गरीब लोग हैं. बीते 10 दिन में बैंक और एटीएम से पैसे निकलवाने गए 55 लोग की मौत हो रही है. फिर भी मोदी जी कहते हैं कि मुझे केवल 50 दिन दे दो. देश का बाजार पूरी तरह तबाह हो चुका है. इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशानियां गरीब और किसान लोगों को हुई है.
ओवैसी ने कहा कि इस देश में 40 करोड़ लोग अपना नाम तक सही से नहीं लिख सकते, केवल फीसदी लोगों के पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड है. बैंक और एटीएम के बाहर लाइन में लगकर लोग मर रहे हैं और मोदी जी जापान जाकर हंस रहे हैं. इससे ऐसा लगता है कि जैसे कि वह प्रधानमंत्री न होकर, कॉमेडी शो के कलाकार हैं. ओवैसी ने ये बात सांगली जिले के नगर निगम चुनाव में इस्लामपुर में पार्टी प्रत्याशी शाकीर तांबोली के समर्थन में प्रचार के दौरान कही.
ओवैसी ने आगे कहा कि नोटबंदी का फैसला बिना सोचे समझे और बिना किसी तैयारी के लिया गया है. इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह डूब जाएगी. ओवैसी ने प्रधानमंत्री को सपनों का सौदागर बताते हुए कहा कि उनके दिखाए गए सपने कभी पूरे नहीं होते हैं.