श्रीनगर. कश्मीर में लगातार 132 दिनों के बंद के बाद पिछले शनिवार यानी 19 नवंबर को घाटी को खोला गया था. दो दिनों बाद ही सोमवार को यानी 21 नवंबर को घाटी में फिर से सन्नाटा पसर गया है क्योंकि फिर से वहां बंद जारी हो गया है. अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन और बंद के कारण कश्मीर घाटी में जनजीवन रुका पड़ा है.
घाटी में अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शन और बंद के कारण पिछले 4 महीने से यहां जनजीवन ठप है. घाटी में नोटबंदी की असुविधा का असर भी देखने को नहीं मिला लेकिन दो दिन के खुलने पर श्रीनगर के बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली. घाटी में अलगाववादी नेताओं ने बंद में दो दिनों की ढील दी थी और साप्ताहांत में लोगों से सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू करने के लिए कह दिया कहा गया था.
बता दें कि बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से कश्मीर में अशांति फैल गई है, पिछले तीन महीनों से घाटी अशांत है. पाकिस्तान से हो रहे आतंकी हमलों की वजह से भी घाटी में तनाव पसरा हुआ है. बच्चों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.