आज भारत ने पृथ्वी-II मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. इसे साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. बता दें कि यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
ओडिशा. आज भारत ने पृथ्वी-II मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया. इसे साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था. बता दें कि यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
यह प्रक्षेपण ओडिशा स्थित बालासोर जिले के चांदीपुर में हुआ. गौरतलब है कि 1000 किलो तक का भार उठाने में सक्षम इस मिसाइल को भारत में ही बनाया गया है. मिसाइल को सुबह 9.35 बजे प्रक्षेपण परिसर-3 से प्रक्षेपित किया गया.
यह हैं विशेषताएं
1. यह देश में बनी देश की पहली बैलिस्टिक मिसाइल है.
2. यह सतह से सतह पर 350 किलोमीटर तक मार करने की क्षमता रखती है.
3. यह लिक्विड और सॉलिड दोनों तरह के ईंधन से चलता है.
4. यह मिसाइल 483 सेकेंड और 43.5 किमी की ऊंचाई तक उड़ान भर सकती है.
5. यह 100 से 500 किलो का भर उठा सकती है.