Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बोले- भारत की गेंदबाजी शानदार है

India vs England: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बोले- भारत की गेंदबाजी शानदार है

India vs England: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि आने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया विदेशी हालत में अपने आप को जल्द से जल्द ढाल रही है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा है कि कि भारतीय टीम जानती है कि उनकी ताकत क्या है. उन्हें पता है कि तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी में से उनका मजबूत पक्ष कौन सा है. भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी.

Advertisement
ब्रॉड ने कहा कि भारत की सफलता की असल वजह उनकी गेंदबाजी है
  • July 28, 2018 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही थी जबकि टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय टीम की तारीफ की है.

स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि टीम इंडिया की बॉलिंग शानदार है. ब्रॉड ने कहा कि भारत की सफलता की असल वजह उनकी गेंदबाजी है और यह पिछले कुछ समय से बेहतरीन रहने के कारण टीम इंडिया को सफलता मिली है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि आने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया विदेशी हालत में अपने आप को जल्द से जल्द ढाल रही है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा है कि कि भारतीय टीम जानती है कि उनकी ताकत क्या है. उन्हें पता है कि तेज गेंदबाजी और स्पिन गेंदबाजी में से उनका मजबूत पक्ष कौन सा है.

भारतीय टीम इस वक्त ये सोच रही होगी कि पिच किस प्रकार की होगी. उनके पास अच्छे प्लेयर्स हैं जिन्होंने विश्व भर में अपने आप को परिस्थितियों के हिसाब से ढाला है. इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि इंग्लैंड के मौजूदा मौसम की वजह से पिचें स्पिनरों की मददगार होंगी और इसलिए तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भार नहीं होगा. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि ये कहना बहुत कठीन है कि सीरीज किस तरह से बितेगी. अगर पिचें स्पिनरों की मददगार हैं तो ऐसे में स्पिनरों को ज्यादा योगदान देना होगा.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का फ्लॉप शो, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी नहीं दिखा पाए कमाल

VIDEO: सौरव गांगुली ने खोला राज- वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें लॉर्ड्स में टी- शर्ट उतारने से रोकने की कोशिश की थी

Tags

Advertisement