Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs England: ऋद्धिमान साहा कंधे की सर्जरी के लिए 30 जुलाई को इंग्लैंड रवाना होंगे

India vs England: ऋद्धिमान साहा कंधे की सर्जरी के लिए 30 जुलाई को इंग्लैंड रवाना होंगे

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरु होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी, जबकि टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 30 जुलाई को इंग्लैंड के मैनचेस्टर के लिए रवाना होंगे, उनके साथ फिजियो योगेश परमार भी इंग्लैंड जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साहा की सर्जरी 6 या 7 अगस्त को होने की संभावना है.

Advertisement
ऋद्धिमान साहा अपने कंधे की सर्जरी कराने के लिए इग्लैंड जाएंगे
  • July 28, 2018 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरु होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी, जबकि टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. इंग्लैंड के खिलाफ चोट की वजह से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को अब सर्जरी से गुजरना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साहा अपने कंधे की सर्जरी कराने के लिए इग्लैंड जाएंगे.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 30 जुलाई को इंग्लैंड के मैनचेस्टर के लिए रवाना होंगे, उनके साथ फिजियो योगेश परमार भी इंग्लैंड जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साहा की सर्जरी 6 या 7 अगस्त को होने की संभावना है. सर्जरी के बाद ऋद्धिमान साहा भारत वापस लौट आएंगे. बीसीसीआई ने इससे पहले एक बयान जारी कर कहा था कि साहा दाहिने कंधे की चोट से पीड़ित है. जुलाई में ऋद्धिमान साहा ने अंगूठे में और कंधे में चोट होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें 13 जुलाई को अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

अंगूठे की चोट की वजह से साहा अफगास्तिान के खिलाफ खेले गए एकमात्र ऐतिहासिक टेस्ट मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे. गौरतलब है कि ऋद्धिमान साहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए चोटिल हो गए थे. ऋद्धिमान साहा ने भारत की तरफ से 36 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.63 की औसत से 1164 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी जमाए हैं. ऋद्धिमान साहा ने अब तक 75 कैच और 10 स्टंप किए हैं.

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का फ्लॉप शो, गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी नहीं दिखा पाए कमाल

VIDEO: उमर अकमल ने की वोट देने की अपील, लोगों ने कहा- पहले बनियान धोकर आओ

https://youtu.be/EcAzK6fxU8w

Tags

Advertisement