दूसरे ग्रहों पर जीवन है या नहीं? क्या किसी दूसरे ग्रह के जीव हमसे संपर्क करने की कोशिश में हैं? या क्या होगा जब हम किसी अन्य ग्रह के जीवों के संपर्क में आएंगे? दरअसल नासा के कैमरों में कैद हुई सूरज की कुछ ताज़ा तस्वीरों ने इस तरह के सवालों को एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है.
मैक्सिको. दूसरे ग्रहों पर जीवन है या नहीं? क्या किसी दूसरे ग्रह के जीव हमसे संपर्क करने की कोशिश में हैं? या क्या होगा जब हम किसी अन्य ग्रह के जीवों के संपर्क में आएंगे? दरअसल नासा के कैमरों में कैद हुई सूरज की कुछ ताज़ा तस्वीरों ने इस तरह के सवालों को एक बार फिर चर्चा का विषय बना दिया है.
इतना ही नहीं वैज्ञानिक भी हाल ही में नासा के कैमरों में सूरज के पास दिखी कुछ अजीब सी चीजों को देख कर अचंभित है. कुछ लोग इसे यूएफओ करार दे रहे हैं तो कुछ अभी सिर्फ इसके बारे में और ज्यादा जानकारी सामने आने का इंतज़ार कर रहे हैं. इन तस्वीरों को मेक्सिको की प्मेला जोन्हसन ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है. इन तस्वीरों के गलत होने की आशंका बेहद काम इसलिए है क्योंकि वह नासा की वेबसाइट से ली गयी है.
इतना ही नहीं सूरज के पास दिखाई दे रही यूएफओ जैसी चीज पर सूरज भी रियेक्ट करता दिखाई दे रहा है.इन तस्वीरो के बारे में प्मेला जोन्हसन का कहना है कि 15 नवम्बर को सूरज के सामने से इस अजीब सी चीज के गुजरते ही सूरज ने रियेक्ट करना शुरू कर दिया था. इसके बाद से इंटरनेट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं.
अभी इस पर नासा की ओर से कोई जवाब मिलना बाकी है.