Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • श्रावण मास 2018: सावन में भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो जरूर चढाएं ये चीजें

श्रावण मास 2018: सावन में भगवान शिव को करना है प्रसन्न तो जरूर चढाएं ये चीजें

सावन का महीना शनिवार 28 जुलाई से शुरु हो चुका है. इस पवित्र माह में भगवान शिव की पूजा करते हुए कुछ खास चीजों का ध्यान रखना जरूरी है. आइये जानते हैं कि इस दौरान क्या चढ़ाना सबसे जरूरी होता है जिससे वे प्रसन्न हों.

Advertisement
shivling
  • July 28, 2018 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस साल का सावन का महीना शुरु हो चुका है. ये माह शनिवार 28 जुलाई से शुरु होकर 26 अगस्त खत्म होगा. आमतौर पर 28 या 29 दिनों तक चलने वाला सावन के महीने में इस बार 30 दिन हैं. हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है. शिव भक्तों के लिए ये महीने बहुत पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि सावन के महीने में शिवलिंग पर बेल के पत्ते चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा फल- फूल, भांग, दूध और चंदन चढ़ाने से भी भगवान शिव खुश होते हैं. कहा जाता है कि सावन में शिव की पूजा में इन चीजों को चढ़ाया जाना आवश्यक होता है.

इस माह में शंकर भगवान की कृपा पाना सबसे आसान होता है. सावन का महीने के खास होने के पीछे एक कहानी कही जाती है. दरअसल इस माह में ही भगवान शिव ने माता पार्वती की तपस्या से खुश होकर उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. ऐसे में अगर कोई कुंवारी लड़की या लड़का पूरी श्रद्धा के साथ सावन के व्रत करता है तो उसे मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. पद, प्रतिष्ठा, ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए लोग इस श्रावण माह में भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हैं. इन दिनों कांवड़ यात्री हरिद्वार में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए जल लेकर जाते हैं. इस बार भी कई कांवड़ यात्री अभी से हरकी पैड़ी हरिद्वार पहुंच चुके हैं.

फैमिली गुरु: ग्रहों से होता है आपके दांतों का खास कनेक्शन, बदल देंगे किस्मत

फैमिली गुरु: इन चीजें से भगवान शिव होते हैं क्रोधित, सावन में ना करें ये पांच काम

 

Tags

Advertisement