Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss के EX कंटेस्टेंट ने ‘एश्वर्या’ को भेजे गंदे मैसेज

Bigg Boss के EX कंटेस्टेंट ने ‘एश्वर्या’ को भेजे गंदे मैसेज

Bigg Boss के EX कंटेस्टेंट एजाज खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते ही है. जब वह बिग बॉस के घर में थे तो गौहर खान को गलत तरीके से बात करने और अपनी भद्दी मजाक की वजह से वह हमेशा से चर्चा का विषय बने ही रहते थे. इस बार ऐजाज की गंदी हरतक इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मॉडल ऐश्वर्या ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाया है.

Advertisement
  • November 21, 2016 5:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. Bigg Boss के EX कंटेस्टेंट एजाज खान हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते ही है. जब वह बिग बॉस के घर में थे तो गौहर खान को गलत तरीके से बात करने और अपनी भद्दी मजाक की वजह से वह हमेशा से चर्चा का विषय बने ही रहते थे. इस बार ऐजाज की गंदी हरतक इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मॉडल ऐश्वर्या ने उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाया है.
 
इस बार तो उन्होंने ऐसा कांड कर दिया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबित मालवाणी पुलिस ने एजाज को देर रात उनके घर से अरेस्ट किया. मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने एजाज खान पर बदसलूकी करने और अश्लील फोटो भेजने का आरोप लगाया है. पुलिस ने एजाज के खिलाफ 15 नवंबर को ही मामला दर्ज कर लिया था.
 
रविवार को एजाज को बोरीवली हॉलीडे कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस की मानें तो एजाज ने आपत्तिजनक फोटो भेजकर बाद में उसे डिलीट कर दिया था. ऐश्वर्या का कहना है कि एजाज ने फोटो के अलावा कई अश्लील मैसेज भी भेजे थे. बता दें कि इससे पहले भी एक मॉडल ने एजाज पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. ऐश्वर्या ने बताया कि एक दिन एजाज ने उन्हें जुहू के होटल में बुलाने की कोशिश की थी. इस दौरान अश्लील मैसेज भी भेजे. 

Tags

Advertisement