चंडीगढ़. बीजेपी छोड़कर आवाम-ए-पंजाब नाम से मोर्चा बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका लगा है. मोर्चा के अहम नेता बैंस बंधु आम आदमी पार्टी के साथ जा सकते हैं. दूसरी तरफ सिद्धू और परगट सिंह के कांग्रेस की तरफ जाने की संभावना है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिमरजीत सिंह बैस और बलविंदर सिंह बैंस से आप नेताओं की बातचीत चल रही है. दोनों के बीच गठजोड़ की संभावना है. चर्चा है कि गठबंधन के तहत बैंस की लोक इंसाफ पार्टी को 5 सीटें मिलेंगी.
‘आप’ नेता संजय सिंह ने बैंस ब्रदर्स की मुलाकात की थी. इसके बाद से ही दोनों भाइयों के ‘आप’ के साथ जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
सूत्रों के अनुसार बैंस ब्रदर्स में से किसी एक को ‘आप’ टिकट देकर मैदान में उतारेगी तो दूसरे भाई को निर्दलीय लड़ाने की बात कही जा रही है जिसे ‘आप’ सपोर्ट करेगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि ‘आप’ के संविधान में एक ही परिवार के दो लोगों को टिकट नहीं दिया जा सकता.