Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 27July 2018 Full Episode Written Update: प्रीता और पृथ्वी को देखकर करण को हो रही है जलन

Kundali Bhagya 27July 2018 Full Episode Written Update: प्रीता और पृथ्वी को देखकर करण को हो रही है जलन

Kundali Bhagya 27 July 2018 Full Episode Written Update डॉक्टर के होश आते ही उसे एक फोन आता है जिसके बाद डॉक्टर प्रीता और करण को झूठ ठहरा देती है. जिसके बाद पृथ्वी शर्लिन की बढ़ाई करता है जिसके बाद करण पृथ्वी पर गुस्सा हो जाता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 27 July 2018 Full Episode Written Update: karan is feeling jealous after seeing prithvi and preeta together
  • July 27, 2018 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: 

9.30 प्रीता पृथ्वी को बचा कर घर आ जाती है जहां पूरे घरवाले डॉक्टर को घेरे खड़े थे, वो जानना चाहते थे कि क्या सच में शर्लिन ने ही उसे घायल किया था. संजू उन्हे किडनैप करने क्यों आया था. वो जानना चाहते हैं कि क्या सच में शर्लिन प्रैग्नेंट है. घरवाले पुलिस को भी बुला लेते हैं. 

9.35 डॉक्टर घरवालों को सच बताने वाले ही होते हैं कि डॉक्टर के लिये एक फोन आता है और डॉक्टर अपनी बात से मुकर जाती है वो कहती है कि प्रीता और करण ने उसे ये कहने के लिये दबाव बनाया था कि वो शर्लिन को बदनाम करे. 

9.40 पृथ्वी घरवालों को कहता है कि शर्लिन एक बहुत अच्छी लड़की है ये सुनते हैं कि करण भड़क जाता है वो पृथ्वी के सामने वो फोटो लेकर आता है जिसमें वो दोनो काफी करीब थे लेकिन पृथ्वी कई नई कहानी बनाकर घरवालों को बहला देता है. 

9.45 पुलिस डॉक्टर को लेकर चली जाती है. पृथ्वी अपनी चाल में कामयाब हो जाता है. जिससे वो खुश हो जाता है. पृथ्वी जाती हुई डॉक्टर को धमकी देता है कि उसने किसी को कुछ भी बताया तो अंजाम बुरा होगा. डॉक्टर उससे रिक्वेस्ट करती है कि वो कुछ बुरा ना करे. 

9.50 घर में सारे घरवालों को करण समझाने की कोशशी करता है कि जरूर डॉक्टर पर किसी ने दबाव बनाया होगा तभी उसने सच नही बोला लेकिन करीना बुआ ये मानने को तैयार नही होती है. 

9.55 राखी भी सोचती है कि अगर ऋषभ के सामने शर्लिन के लिये ऐसी बातें चल रही है तो उसपर क्या गुजर रही होगी. राखी सोचती है कि ऋषभ शर्लिन से प्यार करता है और उसे शर्लिन के बारे में ये सब सुनकर कैसा लग रहा होगा. 

10 करीना बुआ सभी घरवालों को एक जगह लेकर आती है और प्रीता के बारे में काफी भला बुरा कहती है वो कहती है कि प्रीता की नजर ऋषभ पर है. लेकिन ऋषभ ये नही मानता है और उन्हे चुप करा देता है.

Tags

Advertisement