ATM से निकले 500 के आधे प्रिंट नोट !

नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार की काफी आलोचना हो रही है. इसके पीछे के कई कारण भी सामने आ रहे हैं. एक ओर जहां दिन भर लाइन में लगने के बाद कई लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं अब सोशल मीडिया पर 500 के आधे छपे नोट की फोटो वायरल हो रही है.

Advertisement
ATM से निकले 500 के आधे प्रिंट नोट !

Admin

  • November 20, 2016 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार की काफी आलोचना हो रही है. इसके पीछे के कई कारण भी सामने आ रहे हैं. एक ओर जहां दिन भर लाइन में लगने के बाद कई लोगों को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, वहीं अब सोशल मीडिया पर 500 के आधे छपे नोट की फोटो वायरल हो रही है.
 
सोशल मीडिया पर जो 500 के आधे छपे नोट की फोटो वायरल हो रही है, उसे कांग्रेस से जुड़े गौरव पंधी ने ट्वीट किया है लेकिन इनखबर इस तरह के नोट निकलने की पुष्टि नहीं कर सकता है. सरकारी अधिकारियों ने इस तरह के नोट निकलने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
 
आधे छपे नोट के बारे में कहा जा रहा है कि यह मुंबई के किसी प्राइवेट बैंक से निकला है. इस आधे छपे नोट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मोदी सरकार की काफी आलोचना हो रही है. कई लोगों का कहना है कि फोटोशॉप करके नोट को बनाया गया है ताकि मोदी सरकार को बदनाम किया जा सके.

Tags

Advertisement