कोल्डप्ले के लीड सिंगर ने किया तिरंगे का अपमान, एनसीपी ने मांगा शिवसेना और बीजेपी से जवाब

एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कल मुम्बई में हुए ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया के दौरान तिरंगे के कथित अपमान का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस बारे में एनसीपी और शिवसेना से प्रश्न पूछा है.

Advertisement
कोल्डप्ले के लीड सिंगर ने किया तिरंगे का अपमान, एनसीपी ने मांगा शिवसेना और बीजेपी से जवाब

Admin

  • November 20, 2016 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. एनसीपी नेता नवाब मालिक ने कल मुम्बई में हुए ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया के दौरान तिरंगे के कथित अपमान का मुद्दा उठाया है. उन्होंने इस बारे में एनसीपी और शिवसेना से प्रश्न पूछा है.
 
पूर्व राज्य मंत्री मलिक ने महाराष्ट्र के भाजपा-शिवसेना गठबंधन से सवाल करते हुए एक वीडियो भी शेयर की है. वीडियो में कोल्डप्ले के लीड सिंगर क्रिस मार्टिन कथित तौर पर तिरंगे का अपमान करते दिख रहे हैं.
 
उन्होंने जहां सिंगर क्रिस मार्टिन से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की वहीं भाजपा व शिवसेना नेताओं पर भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया हैं , उन्होंने कहा कि ये नेता भी कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद थे जहां तिरंगे का अपमान हुआ.
 
इस वीडियो में लीड सिंगर क्रिस मार्टिन स्टेज पर परफॉर्म करते समय तिरंगे को अपनी ट्राउजर में लटकाए दिख रहे हैं. मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्या क्रिस मार्टिन ध्वज का इस्तेमाल लुंगी की तरह कर रहे थे, ताकि लुंगी डांस कर सकें?’ 
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘एक बार फिर ब्रिटिशों ने हमारे देश और देश के लोगों का अपमान किया. इस हरकत के लिए क्रिस मार्टिन और कोल्डप्ले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए.’
 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया था.
 

Tags

Advertisement