नई दिल्ली. कानपुर में रेल हादसे के शिकार लोगों की अभी मरहम-पट्टी भी नहीं हुई कि सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार बुलेट ट्रेन चलाने का सपना छोड़ दे.
कांग्रेस के सीनियर नेता राजीव शुक्ला ने एक बयान में कहा, ‘मोदी सरकार बुलेट ट्रेन चलाने का सपना देख रही है, जबकि एक्सप्रेस ट्रनों की हालत यह है. सामान्य से अधिक रफ्तार पकड़ने पर ट्रेन हादसों हो रहे हैं. इस हादसे की जांच होनी चाहिए.’
वहीं टीएमसी नेता और पूर्व रेल मंत्री ने कहा कि यह हादसा बड़ा ही दुःखद है, लेकिन सच ये है कि रेल मंत्रालय ही खुद पटरी से उतर गई है. आम आदमी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.
साथ ही बीजेपी के वरिश्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि कानपुर हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. कहीं यह बीजेपी को फंसाने की साजिश तो नहीं है.