राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में साइकिल रैली का आयोजिन किया जहां वह खुद साइकिल से गिर पड़े.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हर दिन कुछ नया करते हैं लेकिन जो वह करना चाहते हैं वो उनसे हो नहीं पाता है, ऊपर से उसका कुछ उल्टा ही हो जाता है. गुरूवार सुबह भी तेज प्रताप यादव के साथ ऐसा ही कुछ हादसा हो गया. दरअसल पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में पटना के सड़कों पर तेज प्रताप यादव साइकिल लेकर सड़क पर निकले, इस दौरान वह साइकलिंग करते हुए बीच सड़क पर गिर गए.
तेज प्रताप यादव का साइकिल से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वह अपनी साइकिल रैली का नेतृत्व कर रहे थे व साइकिल करते करते बीच सड़क पर गिर जाते हैं. ऐसा उनका बेलेंस बिगड़ने की वजह से हुआ. इस बीच तेज प्रताप को सड़क पर गिरते ही सुरक्षाकर्मी आए और उन्हें उठाया, लेकिन इसके बाद भी तेज प्रताप रूके नहीं और दोबारा उन्होंने साइकलिंग करना शुरू की.
गौरतलब है कि गुरुवार को लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर अपने समर्थकों के साथ साइकिल यात्रा पर निकले. वह पटना के बोरिंग रोड़ पर स्थित जिम से आवास तक खुद साइकिल चलाकर लोगों को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित करने निकले थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम महंगे हो गये हैं ऐसे में साइकिल चलाना ही अच्छा है.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1937052486359327/
चाय पर चर्चा के बाद अब सत्तू विद तेजप्रताप के जरिए जनता से जुड़ेंगे तेजप्रताप यादव