पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे में 63 की मौत, 150 घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ी रेल दुर्घटना हो गई है. यहां कानपुर देहात के भोगनीपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 63 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
पटना-इंदौर एक्सप्रेस हादसे में 63 की मौत, 150 घायल

Admin

  • November 20, 2016 1:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर. उत्तर प्रदेश में एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गई है. यहां कानपुर देहात के भोगनीपुर के पास  इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321) के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 63 लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
 
ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी. हादसे में कई यात्रियों के मौत की आशंका है. यह घटना इंदौर-झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर हुई. हादसे में 45 लोगों के मरने की खबर है. मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है. मृतकों के सही संख्या की जानकारी अभी नहीं है. अभी भी बोगियों के नीचे कई यात्री फंसे हुए हैं. 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है. घटना की जानकारी रेलमंत्री सुरेश प्रभु को दे दी गई है. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा है कि राहत और बचाव टीमें रवाना कर दी गईं हैं. राहत ट्रेनों को भी रवाना किया गया है. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 
 
 
 
झांसी कानपुर से रिलीफ ट्रेनें रवाना की गईं हैं. झांसी लखनऊ इंटरसिटी रद्द कर दी गई है. झांसी कानपुर पैसेंजर भी रद्द कर दी गई है. बचाव और राहत कार्य जारी है. अभी इसका पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ. 
 

Tags

Advertisement