ये है मोहब्बतें के 1500 एपिसोड के जश्न को शो की पूरी टीम ने जमकर मनाया. इस मौके पर दिव्यांका त्रिपाठी पर सबकी नजर टीकी रही जोकि ग्रीन गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, साथ ही उन्होंने जो ढोल पर भांगड़ा किया वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस को उनका ये भांगड़ा काफी पसंद भी आ रहा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें ने 1500 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस खुशी को शो की पूरी टीम में बुधवार को जमकर सेलिब्रेट किया. पार्टी में ढोल के साथ साथ गाने पर सभी ने खूब डांस किया. साल 2013 से ये है मोहाब्बतें धारावाहिक की शुरुआत हुई और आज भी दर्शकों को ये शो काफी पसंद आता है. शो की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ढोल पर जमकर भांगड़ा करती नजर आ रही हैं. दिव्यांका ने इस मौके पर डार्क ड्रीन कलर का गाउन पहन रहा है और हमेशा की तरह वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी इस शो से शुरुआत से ही जुड़ी हुई है वहीं ये है मोहब्बतें में उनके पति विवेक दहिया भी नजर आ चुके हैं. 1500 एपिसोड की इस जश्न में शो के सभी किरदार ने जमकर इन्ज्वॉय किया पार्टी में एकता कपूर भी नजर आईं जिन्होंने मरून टॉप के साथ ब्लू जीन्स पहन रखी थी. एकता कपूर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रही हैं. शो में दिव्यांका के पति के किरदार में नजर आए करण पटेल भी बेहद कूल अंदाज में पार्टी में नजर आए.
https://www.instagram.com/p/Blrx4fDhUCy/?taken-by=divyankatripathidahiya
बता दें ये है मोहब्बतें धारावाहिक टीआरपी के मामले में बहुत पीछे नहीं रहा. इतने साल चलने के बाद भी आज भी ये शो दर्शकों को काफी पसंद आता है. इस शो से कई कलाकारों ने नाता तोड़ा को कईयों ने जोड़ा और फिर भी ये है मोहब्बतें धारावाहिक हिट रहा. बता दें इस शो से ही दिव्यांका त्रिपाटी को घर घर में पहचान मिली और विवेक दहिया के साथ उनके प्यार की शुरुआत भी यहां से ही हुई जोकि अब शादी में तब्दील हो गया है.
https://www.instagram.com/p/Blr-vWAnFMf/?taken-by=divyankatripathidahiya
ये हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की एनिवर्सिरी की खूबसूरत फोटो और वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=t50pOuASZQQ
https://www.youtube.com/watch?v=F3kvciuft50