अहमदाबाद- अगर आप भी टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. गुजरात लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए 554 पद वैकेंसी निकाली है. यह प्रोफेसर आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस विषय के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के लिए वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन 55 फीसदी के साथ पास किया हो. इस भर्ती के लिए योग्य हैं तो तुरंत करें आवेदन…
पद का नाम- असिस्टेंट प्रोफेसर
पदों की संख्या– 554 पद
पे स्केल- 15600-39100 रुपए
योग्यता– इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 55 फीसदी नंबरों के साथ, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. या फिर इसके समकक्ष कोई कोर्स किया होना जरुरी है. साथ ही उम्मीदवार को राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा पास करनी जरुरी है.
आयु सीमा- इस भर्ती के लिए 40 साल तक के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.
आवेदन फीस- इस भर्ती में आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों उम्मीदवारों को 100 रुपए की फीस भुगतान करना होगा.
ऐसे करें अप्लाई– इसके लिए आप गुजरात पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://gpsc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले पीएससी की वेबसाइट पर जाएं और वहां इस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद आगे के प्रोसेस को फॉलो करते हुए अप्लाई कर दें.
अंतिम तिथि-
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2016 है.