Kumkum Bhagya 25 July 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 25 जुलाई 2018, अभि के हाथ से मंगलसूत्र प्रज्ञा के गले में अटक जाता है. तन्नु अभि से कहती है कि वो प्रज्ञा से मंगलसूत्र लेकर आए लेकिन लाख कोशीश के बाद भी प्रज्ञा के गले से मंगलसूत्र नही निकलता है.
नई दिल्ली: Kumkum Bhagya 25 July 2018 Full Episode Written Updates: कुमकुम भाग्य 25 जुलाई 2018, अभि के हाथ से गलती से एक मंगलसूत्र प्रज्ञा के गले में पड़ जाता है. वे दोनो इसे भगवान की मर्जी मानते हैं. लेकिन अाज के एपिसोड में तन्नु अभि से कहती है कि अगर ये भगवान की मर्जी होती तो प्रज्ञा आज किसी और की बीवी नही होती. तन्नु अभि को प्रज्ञा के पास भेजती है मंगलसूत्र लाने के लिये.
9.5 अभि प्रज्ञा के पास जाता है और उससे उस मंगलसूत्र के लिये माफी मांगता है.प्रज्ञा उससे कहती है कि वो जानती है कि मंगलसूत्र गलती से ही उसके गले में पड़ा होगा. अभि कोशीश करता है कि वो मंगलसूत्र प्रज्ञा के गले से निकाले लेकिन लाख कोशीश करने पर भी वो प्रज्ञा के गले से नही निकलता है.
9.10 कुमकुम भाग्य 25 जुलाई 2018, अभि के वहां से जाते ही तन्नु प्रज्ञा के पास जाती है और कहती है कि वो अभि की बीवी है और वो किसी भी हालत में अभि को उसके करीब आने नही देगी. तन्नु कहती है कि वो ये जानती है कि प्रज्ञा जानबूझकर अभि के करीब आने की कोशीश कर रही है.
9.15 अभि प्रज्ञा को कहता है कि वो उस मंगलसूत्र को घर लेकर जाए लेकिन प्रज्ञा ये कहकर मना कर देती है कि जो चीज उसकी अब नही रही उसे वो घर नही ले जा सकती है. लेकिन अभि उसे कहता है कि वो आज भी उसी का है.
9.20 तन्नु प्रज्ञा से कहती है कि अभि उसका पति है और उसकी लाइफ और दिल में उसके लिये कोई जगह नही है. वो प्रज्ञा को काफी भला बुरा कहती है. तन्नु कहती है कि वो प्रज्ञा की बुरी नजर अभि पर नही पड़ने देगी.
9.25 किंग जूलरी शॉप में वापस आता है वो सोचता है कि जब से प्रज्ञा उसकी जिंदगी में आई है तब से वो तरक्की कर रहा है. वो कहता है कि वो प्रज्ञा को अपना सब कुछ मानता है लेकिन वो अपने को सिर्फ उसका मैनेजर मानती है.
9.30 तन्नु प्रज्ञा को कहती है कि वो उसका मंगलसूत्र वापस कर दे.