गुलाम नबी आजाद के विवादित बयान के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपाई, पुतला जलाया

भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद का पुतला जलाया है. बता दें कि 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने पर आजाद ने विवादास्पद बयान दिया था. उनके इसी बयान से गुस्से में आकर भाजपाईयों ने उनका पुतला जलाया है.

Advertisement
गुलाम नबी आजाद के विवादित बयान के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपाई, पुतला जलाया

Admin

  • November 19, 2016 4:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद का पुतला जलाया है. बता दें कि 500 और 1000 के नोट बंद हो जाने पर आजाद ने विवादास्पद बयान दिया था. उनके इसी बयान से गुस्से में आकर भाजपाईयों ने उनका पुतला जलाया है. देश के कई जिलों मे आजाद के पुतले जलाए गए. बिहार के पुर्णिया और हरियाणा के गुरुग्राम में भी उनके पुतले जलाए गए.
 
बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने संसद में नोटबंदी की तुलना उरी हमले से की थी. उन्होनें कहा था कि सरकार के नोटबंदी के फैसले से जितने लोग मारे गए हैं उतने तो उरी हमले में भी नहीं मारे गए. इसलिए देश के कई हिस्सों में गुलाम नबी आजाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और उनके पुतले जलाए जा रहे हैं.
 
भाजपा के कई जिलों के जिलाध्यक्षों की अध्यक्षता लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके पुतले जलाए जा रहे हैं. आजाद के इसी बयान को लेकर संसद में लगातार तीन दिनों से हंगामा हो रहा है. बीजेपी सांसद लगातार उनसे मांग कर रहे हैं कि वे अपने इस बयान के लिए माफी मांगें. इस मांग को लेकर संसद में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जबर्दस्त नोकझोंक हो रही है. हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही भी बाधित हो रही है. 

Tags

Advertisement