मुस्लिम व्यक्ति की तरफ से किडनी देने की पेशकश पर भावुक हुईं सुषमा स्वराज !

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक मुस्लिम व्यक्ति की तरफ से उन्हें किडनी डोनेट करने की पेशकश पर बहुत ही सधा सा जवाब दिया हैं. सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो चुकी है और वह इन दिनों एम्स में भर्ती हैं.

Advertisement
मुस्लिम व्यक्ति की तरफ से किडनी देने की पेशकश पर भावुक हुईं सुषमा स्वराज !

Admin

  • November 19, 2016 3:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक मुस्लिम व्यक्ति की तरफ से उन्हें किडनी डोनेट करने की पेशकश पर बहुत ही सधा सा जवाब दिया हैं. सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो चुकी है और वह इन दिनों एम्स में भर्ती हैं. 
 
किडनी फेल होने की समस्या से जूझ रही सुषमा स्वराज को मुजीब अंसारी नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने किडनी देने की बात ट्विटर पर कही है.
 
मुजीब ने ट्विटर पर लिखा था कि वह मुस्लिम हैं और उत्तर प्रदेश में रहते हैं तथा बसपा के समर्थक हैं फिर भी वह विदेश मंत्री को किडनी डोनेट करना चाहते हैं.
 
गौरतलब है कि सुषमा ने बुधवार को ट्विटर पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी थी और तब से सैकड़ों लोगों ने उन्हें अपना किडनी दान देने की पेशकश की है. 
 
अंसारी ने ट्वीट किया था,’सुषमा स्वराज मैम, मैं बसपा का समर्थक हूं और एक मुस्लिम हूं, लेकिन मैं आपके लिए अपनी किडनी दान करना चाहता हूं, मेरे लिए आप मां समान है, अल्लाह आपको बरकत दे.’
 
 
 
इसके जवाब में सुषमा ने ट्विटर पर लिखा,’भाइयों आपका बहुत बहुत शुक्रिया. मुझे यकीन है, किडनी पर धर्म का कोई ठप्पा नहीं होता.’ दरअसल एक और मुस्लिम व्यक्ति नियामत अली शाइक ने भी जरूरत पड़ने पर सुषमा को किडनी देने की पेशकश की थी.

Tags

Advertisement