फरवरी 2017 से बिहार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिलेगा फ्री WIFI

बिहार की शिक्षा व्यवस्था अच्छा और सुविधा से लैस के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोषणा की है. नीतीश सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि अगले साल फरवरी से राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी.

Advertisement
फरवरी 2017 से बिहार के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों को मिलेगा फ्री WIFI

Admin

  • November 18, 2016 6:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

पटना. बिहार की शिक्षा व्यवस्था अच्छा और सुविधा से लैस के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी घोषणा की है. नीतीश सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि अगले साल फरवरी से राज्य के सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्रों को फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी.

नीतीश ने यह बात अपनी ‘निश्चय यात्रा’ की समाप्ति पर समस्तीपुर में एक चेतना सभा को संबोधित करते हुए कही. मुख्यमंत्री ने इस रैली में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुविधा का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई के लिए करें और किसी दूसरे काम के लिए नहीं.

नीतीश ने आगे कहा कि उनकी सरकार युवाओं के व्यक्तित्व विकास को ध्यान में रखकर ये ठोस कदम उठाने जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए एक योजना शुरू करने जा रही है.

इसके साथ ही नौकरी की तलाश के लिए दो वर्ष के लिए एक हजार रुपये मासिक भत्ता और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच हजार करोड़ रूपये की उद्यम पूंजी भी मुहैया करायी जाएगी. कुमार ने कहा कि राज्य के युवाओं को अंग्रेजी बोलना सिखाना और कम्प्यूटर सिखाना पाठ्यक्रम का एक हिस्सा है. इससे उनके व्यक्तित्व का विकास होगा और उन्हें नौकरी मिलने की संभावना भी बढ़ेगी.

 

Tags

Advertisement