नोटबंदी के बावजूद ‘हैप्पी’ है हिंदुस्तान !

हिंदुस्तान में 10 दिनों से नोट-ग्रहण लगा है. हर इंसान नोट के पीछे भागता दिख रहा है. किसी को फिक्र ये कि नोट बिन बेटी की शादी कैसे होगी. तो कोई ये कह रहा है कि घर कैसे चलेगा ? लेकिन आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट आपको नोट बिन हैप्पी हिंदुस्तान की कहानी सुनाएगा.

Advertisement
नोटबंदी के बावजूद ‘हैप्पी’ है हिंदुस्तान !

Admin

  • November 18, 2016 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हिंदुस्तान में 10 दिनों से नोट-ग्रहण लगा है. हर इंसान नोट के पीछे भागता दिख रहा है. किसी को फिक्र ये कि नोट बिन बेटी की शादी कैसे होगी. तो कोई ये कह रहा है कि घर कैसे चलेगा ? लेकिन आज की हमारी स्पेशल रिपोर्ट आपको नोट बिन हैप्पी हिंदुस्तान की कहानी सुनाएगा.
 
नोटबंदी के इस दौर में हम आपको वैसे लोगों से मिलवा रहे हैं.जिन्हें पैसे पर कम और किस्मत पर ज्यादा भरोसा है और यहां किस्मत का कनेक्शन रुपयों से नहीं कार्ड से है. नोटबंदी के बाद शुक्रवार से शादी वाले घरों के लिए ढाई लाख तक बैंक से नोट निकालने का नियम बन चुका है, लेकिन आलम ये है कि दूल्हा-दुल्हन खुद लाइन में धक्के खा रहे हैं.
 
मेरठ में भी बैंक के आगे शादी वाले के घर के लोग सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं. इनकी फिक्र ये कि कब ढाई लाख रुपये इनके हाथ में आएंगे. हरवीर सिंह की बेटी करिश्मा की शादी 24 नवंबर को है. पिछले एक हफ्ते से ये सुबह उठकर बैंक चले जाते हैं, लेकिन अब तक इनके हाथ सिर्फ 10 हजार रुपये आए हैं. 
 
देश में जिन घरों में शादियां हैं. उनमें कई लोग पाई-पाई को तरस रहे हैं. जिंदगी भर की जिस कमाई को उन्होंने बैंक में जमा किया. आज वो हाथ में नहीं आ रहे. बिटिया की शादी में रुपये का अकाल उन्हें नोट-ग्रहण की तरह दिख रहा है.

Tags

Advertisement