RRB Group D exam 2018 date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी लेवल 1 पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को अपनी आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर लिंक को सक्रिय कर दिया है. ग्रुप डी लेवल 1 पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार 28 जुलाई रात 11:59 बजे तक अपनी फोटो जमा कर सकते है.
नई दिल्ली.RB Group D exam 2018 date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पिछले हफ्ते ग्रुप सी एएलपी (ALP), तकनीशियनों और ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों की आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर लिंक को चालू कर दिया है.
इसका मतलब है अगर आपके आवेदन में कोई भी कमी रह गई हो, जैसे अमान्य फोटो या कोई और तो आप उसमें बदलाव कर सकते हैं. कुल उम्मीदवारों के आवेदन में रेलवे को अमान्य फोटो मिली हैं. इसलिए रेलवे ने उन्हें बदलने का एक और मौका दिया है. ग्रुप सी उम्मीदवार पहले से ही इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कर चुके हैं.
ग्रुप डी लेवल-1 पदों के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के पास फोटो जमा करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई रात 11:59 बजे तक ही है. उम्मीदवार या तो आरआरबी की वेबसाइट पर आवेदन पत्र लिंक में जा सकते हैं या आआरबी द्वारा उन्हें भेजे गए ईमेल में मौजूद लिंक के जरिए सही पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1.भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर क्लिक करें.
स्टेप 2. होम पेज पर उस नौकरी पर क्लिक करें जिसके लिए आपने आवेदन किया है.
स्टेप 3.रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान सभी जरूरी जानकारियां भरें.
स्टेप 4. अपनी आवेदन स्थिति की जांच करें. ग्रुप डी के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा. सीबीटी पास करने वाले योग्य लोगों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) से गुजरना होगा