इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया 25 जुलाई आज से लखनऊ में शुरु हो गई है. सच्ची घटना पर आधारित भारत की शिक्षा व्यवस्था की खामी को बताती नजर आएगी. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई कैसे भ्रष्टाचार में बदल गई हैं इमरान इसी विषय पर लोगों को रुबरु कराएंगे. 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही Cheat India की टक्कर कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया की शूटिंग आज से लखनऊ में शुरु हो गई है. फिल्म के सेट से मुहूर्त की तस्वीरें सामने आई है. चीट इंडिया का क्लैपबोर्ड के साथ गणपति जी और डायरेक्टर-फोटोग्राफर अतुल कासबेकर के साथ टीम ने फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल शुरु कर दिया है.
साथ ही मोशन पोस्टर में इमरान हाशमी स्क्रेबल (Scrabble) के जरिए Cheat India के बारें में बता रहे है. फिल्म की कहानी देश में शिक्षा प्रणाली के हो रहे खिलवाड़ और उससे जुड़े भ्रष्टाचार के बारें में है. सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म भारत के एजुकेशन सिस्टम की कमजोरियां दिखाएगी. सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी अपनी फिल्म चीट इंडिया को प्रोड्यूस भी करेंगे.
अगले साल 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही फिल्म चीट इंडिया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज होने वाली है. दिलचस्प बात ये हैं कि 25 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी भी 25 जनवरी 2019 को रिलीज होनी तय हुई है.
यानि 2006 में फिल्म गैंगस्टर से इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुकी कंगना रनौत की सीधी टक्कर उनके पहले कोस्टार इमरान हाशमी के साथ होगी. दोनों इससे पहले भी साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन ये पहली बार होगा जब दोनों की सोलो फिल्म एक दूसरे से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी. इमरान इससे पहले फिल्म बादशाहो में नजर आए थे. लंबे गैप के बाद इमरान एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार है.
#CheatIndia goes on floors in #Lucknow.🎥🎬
Produced by @TSeries, @EllipsisEntt & @EmraanHFilms. Directed by @bangdu.#BhushanKumar @emraanhashmi @atulkasbekar @tanuj_garg pic.twitter.com/H9Bu4Li0St— T-Series (@TSeries) July 25, 2018
#CheatIndia begins filming in Lucknow today [25 July 2018]… Stars Emraan Hashmi… Directed by Soumik Sen… Produced by Bhushan Kumar, Tanuj Garg, Atul Kasbekar and Emraan Hashmi… 25 Jan 2019 release… #RepublicDayWeekend… Official announcement: pic.twitter.com/3TSopnlMZK
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2018
ईशा गुप्ता ने तरबूज को कह दिया अनार, तो यूजर्स ने कहा जा कर पहले करो पढ़ाई
सीरियल किसर इमरान हाशमी ने शुरू किया मिशन चीट इंडिया, भारतीय एजुकेशन सिस्टम की लेंगे खबर
https://www.youtube.com/watch?v=2bVo3ID_UpU
https://www.youtube.com/watch?v=GWfBWR9AqdQ