नई दिल्ली. कालेधन को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 500 और 1000 के नोट बैन करने के फैसले की वजह से शादियों में बहुत परेशानी हो रही है. मोदी सरकार ने यह फैसला तब लाया जब देश में शादियों का सीजन चल रहा है, जिस वजह से लोगों को खासी दिक्कत हो रही है.
लोगों को होने वाली इस परेशानी पर बाबा रामदेव ने बीजेपी पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने शादी नहीं की है, इसलिए शायद भूल गए कि शादी का सीजन चल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता बैचलर हैं इसलिए उनसे यह गलती हो गई. बता दें कि रामदेव ने यह बात एनडीटीवी न्यूज चैनल के टॉक शो में कही है.
रामदेव ने मजाक करते हुए कहा कि सरकार के फैसले की वजह से अब दहेज लेने वालों को काफी परेशानी होगी और वह दहेज का लेनदेन नहीं कर पाएंगे.
हालांकि शादी वाले घरों में हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने शादी का कार्ड दिखाकर पैसे निकालने की सुविधा दी है. जिनके घरों में शादी है, वह शादी का कार्ड दिखाकर अधिकतम 2,50,000 रुपये अकाउंट से निकाल सकते हैं. हालांकि, केवल माता-पिता, भाई-बहन किसी एक के खाते से ही पैसे निकाले जा सकेंगे.