एकता कपूर और इम्तियाज अली की जोड़ी एक बार फिर लैला मजनू की अमर प्रेम कहानी को पर्दे पर लाने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होने वाला था लेकिन अब फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों बाद रिलीज होगा. इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट 24 अगस्त की बजाय अब 7 सितंबर 2018 को रिलीज होनी तय हुई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म लैला मजनू का ट्रेलर आज रिलीज नहीं होगा. 24 अगस्त को रिलीज होने वाली लैला मजनू अब 7 सितंबर 2018 को रिलीज होनी तय हुई है. एकता कपूर और इम्तियाज अली की लैला मजनू के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस निराश हो सकते है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, दोनों ने मिलकर ये फैसला किया हैं फिल्म का ट्रेलर अब कुछ दिनों बाद रिलीज होगा.
एक बार फिर प्यार और पागलपन से भरपूर लैला मजनू का प्यार एक बार फिर पर्दे पर नजर आ रहा है. सफेद बर्फ की चादर से ढ़के पहाड़ और नदियां दो प्यार करने वालों की कहानी को इम्तियाज फैंस के सामने ले आए है. लैला मजनू की अमर प्रेम कहानी को इस बार फैंस नए रुप में दे सकेंगे.
लैला मजनू के किरदार में इंडस्ट्री का कोई नामी एक्ट्रेस नहीं दिख रहा हैं यानि फिल्म के जरिए एकता कपूर दो नए चेहरों को बॉलीवुड में लॉन्च कर रही है. प्यार कभी भी किसी भी वक्त हो सकता हैं ये लैला मजनू की कहानी को देख फैंस अंदाजा लगा सकते हैं.
शादी करने की वजह कई होती हैं, लेकिन प्यार करने की वजह नहीं होती. 21वीं सदी में एकता और इम्तियाज प्यार का नया मतलब समझाने आ रहे है. बॉलीवुड में इससे पहले साल 1976 में ऋषि कपूर और रंजीता स्टार फिल्म लैला मजनू आई थी.
New release date… #LailaMajnu, which was slated for release on 24 Aug 2018, will now release on 7 Sept 2018… Imtiaz Ali and Ekta Kapoor have also decided to launch the trailer later [was supposed to launch tomorrow]… Directed by Sajid Ali… Poster with new release date: pic.twitter.com/mnFLixlrln
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2018
Laila Majnu Poster: कंबल ओढ़े एक दूसरे की आंखो में खोए लैला मजनू, बुधवार को रिलीज होगा ट्रेलर