Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • नोटबंदी: PM मोदी का NDA सांसदों को निर्देश- क्षेत्र में जाएं और लोगों की मदद करें

नोटबंदी: PM मोदी का NDA सांसदों को निर्देश- क्षेत्र में जाएं और लोगों की मदद करें

500 और 1000 के नोटों को बंद करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कदम भी पीछे हटने के तैयार नहीं हैं. उन्होंने एनडीए सांसदों से कहा है कि वह जनता के बीच जााकर लोगों की मदद करें और सरकार के इस फैसले के बारे में समझाएं.

Advertisement
  • November 18, 2016 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली.  500 और 1000 के नोटों को बंद करने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक कदम भी पीछे हटने के तैयार नहीं हैं. उन्होंने एनडीए सांसदों से कहा है कि वह जनता के बीच जााकर लोगों की मदद करें और सरकार के इस फैसले के बारे में समझाएं.
प्रधानमंत्री ने एनडीए के सभी सांसदों से कहा है कि रविवार और शनिवार को जनता के बीच जाकर उनकी परेशानियों को दूर करें. पीएम ने कहा कि बैंकों और एटीएम के बाहर खड़ी जनता से बात करें और उनकी मदद करें.
गौरतलब है कि नोटबंदी के फैसले के 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन बैकों के बाहर लोगों के कतार कम नहीं हो रही है. बैकोंकर्मी भी लगातार दबाव महसूस कर रहे हैं. 
इस बीच सरकार ने भी कई आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई फैसले लिए हैं. वहीं सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नवंबर के अंत तक हालात सामान्य हो जाएंगे.
वहीं सबसे ज्यादा दिक्कत गांवों में आ रही है जहां पर किसानों, छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को नगदी की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों को न तो उनके पास बीज के पैसे हैं और ना ही उनकी फसल को मंडियों में लेने वाला कोई है. दूसरी ओर विपक्ष भी सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है. 

 

Tags

Advertisement