RRB NTPC परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी (NTPC) 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि फिलहाल तिरुवनंतपुरम जोन का ही रिजल्ट जारी हुआ है. यह परीक्षा 28 मार्च से 3 जून 2016 के बीच हुई थी जिसमें करीब 56 लाख छात्र शामिल हुए थे.

Advertisement
RRB NTPC परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें

Admin

  • November 18, 2016 5:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पोपुलर कैटेगरी (NTPC) 2016 का रिजल्ट जारी कर दिया है. हालांकि फिलहाल तिरुवनंतपुरम जोन का ही रिजल्ट जारी हुआ है. यह परीक्षा 28 मार्च से 3 जून 2016 के बीच हुई थी जिसमें करीब 56 लाख छात्र शामिल हुए थे.
 
पहले चरण में 7807 छात्र पास हए हैं. अब पहले चरण में पास हुए छात्रों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा जिनकी दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर में होगी. शॉर्ट लिस्ट में आए छात्रों को मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा. 
 
ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट rrbthiruvananthapuram.gov.in पर विजिट करें. इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन में क्लिक करें. उसके बाद एक पेज खुलेगा जिसमें शॉर्ट लिस्ट हुए छात्रों का रौल नंबर होगा. रौल नंबर पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
 
कैटेगरी से भी देख सकते हैं रिजल्ट
आप अपने पोस्ट की कैटेगरी के साथ ही रिजल्ट देख सकते हैं. कैटेगरी पदों की संख्या के साथ इस प्रकार है.
कमर्शियल अप्रेंटिस (CA) – 703
ट्रैफिक अप्रेंटिस (TA) – 1645
इंक्वायरी कम रिजर्वेशन कलर्क (ECRC) – 127
गुड्स गार्ड – 7591
जुनियर अकाउंटेंट कम लिपिक (JAA) – 1205
सीनियर कलर्क कम लिपिक – 869
असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (ASM) – 5942
ट्रांस्पोर्ट असिसटेंट – 166
सीनियर टाइम कीपर – 04

Tags

Advertisement