मुल्क मुस्लिम सर्वे: अलवर मॉब लिंचिंग घटना के बीच अनुभव सिन्हा की फिल्म 'मुल्क' की टीम का एक सर्वे सामने आया है. इस सर्वे के तह 20 राज्यों के 70 शहरों में 3000 लोगों के बीच सर्वे में सामने आया है कि 9 फीसदी गैर मुस्लिम मानते हैं कि बीफ खाने वाले मुसलमानों की मॉब लिंचिंग गलत नहीं है.
नई दिल्ली: देश में मुसलमानों को लेकर गैर मुस्लिम जिनमें सबसे बड़ा हिस्सा हिंदुओं का है, वो आखिर क्या सोचते हैं, उनके पहनावे, खान पान, आतंकी गतिवधियों में उनकी भूमिका, भारत पाक मैच के दौरान उनकी विश्वसनीयता, बीफ को लेकर उनका रुख, देश की बढ़ती जनसंख्या में उनका रोल और उनके पिछड़ेपन के बारे में गैर मुस्लिमों की क्या राय है, ये एक सर्वे में निकल कर आया है. हालांकि इस सर्वे की कई बातों से आप भी सहमत हो सकते हैं, लेकिन चूंकि ये सर्वे अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘मुल्क’ की टीम ने जारी किया है, और फिल्म एक मुस्लिम परिवार की आपबीती को लेकर बनी है, सो लोग इस सर्वे को उनकी प्रमोशन स्ट्रेटजी का हिस्सा भी बता सकते हैं.
हालांकि इस सर्वे में ये भी निकलकर आया है कि देश के थानों में मुस्लिमों से जुड़े केसों में पुलिस कि निष्पक्षता, हाउसिंग सोसायटी का रवैया, मुस्लिम पड़ोसी को लेकर हिंदुओं का रुख और बाकी समुदायों का उनके प्रति रोजमर्रा की जिंदगी में जो रुख रहता है, उसमें नेगेटिवटी को लेकर देश का मुसलमान तबका क्या सोचता है. ये सर्वे 20 राज्यों के 70 शहरों में करने का दावा है, हालांकि बाकी जानकारियां मुल्क की टीम ने नहीं दी है कि कितने लोगों ने इसमें भाग लिया, कब से कब तक ये सर्वे हुआ और कौन सी एजेंसी ने ये सर्वे किया.
लेकिन फिर भी सर्वे के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं, जिनमें से कुछ तो आपके होश उड़ा सकते हैं. देश में 9 फीसदी लोग ऐसे भी हैं, जो इस सर्वे में ये भी मानते हैं कि जो मुसलमान बीफ (गाय का मांस) खाते हैं, तो उनको लिंचिंग के जरिए मार देना चाहिए. हालांकि लिंचिंग की घटनाएं होती रही हैं, लेकिन ऐसी सोच के लोगों की तादाद देश में 9 फीसदी होगी, जो मुस्लिमों को उसमें से निकाल भी दिया जाए, तो भी करो़ड़ों में होगी.
इस सर्वे में विस्तार से बताया गया है कि कितने फीसदी गैर मुस्लिम ये सोचते हैं कि दुनियां भर में आतंकवाद के लिए मुस्लिम जिम्मेदार हैं, कितने फीसदी गैर मुस्लिम ये मानते हैं कि भारत पाक मैच के दौरान मुस्लिम पाकिस्तान का पक्ष लेकर खुशियां मनाते हैं, कितने फीसदी मुस्लिम ये मानते हैं कि बस में अगर कोई मुस्लिम बुरके में या मुल्ला दाढ़ी के साथ बैठता है, तो साथ वाली गैर मुस्लिम सवारी असहज हो जाती है, कितने फीसदी मुस्लिम ये मानते हैं कि किसी मुस्लिम के पड़ोस में शिफ्ट होने पर गैर मुस्लिम को नागवार गुजरता है..ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब इस सर्व में है. मुल्क मुस्लिम सर्वे ऑर्मेक्स मीडिया नाम की एजेंसी ने किया है जिसने जुलाई के पहले हफ्ते में 20 राज्यों के 70 शहरों में करीब 3000 लोगों से बातचीत के आधार पर सर्वे का ये नतीजा निकाला है.
आप इस सर्वे के पूरे नतीजे देख सकते हैं विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो में–