विशाखापट्टनम. विजाग में भारत-इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट श्रंख्ला के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. खबर लिखे जाने के समय तक टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 415 रन बना लिये हैं. आर अश्विन (47) और जयंत यादव (26) के स्कोर खेल रहे हैं. दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस साल के अपने तीसरे दोहरे शतक से चूक गए. वो 167 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने.
बता दें कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल में टीम इंडिया ने कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा के शतकों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए थे. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय कप्तान विराट कोहली 151 रन और नाइटवॉचमैन रविचंद्रन अश्विन (01) रनों पर नाबाद थे. खेल के पहले दिन का आकर्षण कोहली और पुजारा के बीच तीसरे विकेट के लिए 226 रनों की साझेदारी रही.
वहीं इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट झटके. उनके अलावा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी एक सफलता मिली. खेल के पहले दिन स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाने वाली विशाखापत्तनम की पिच पर इंग्लैंड के स्पिनर्स को कई कामयाबी नहीं मिली.