बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में हुए बच्चियों से रेप के मामले में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी पटना से गया तक एनडीए भगाओ, बेटी बचाओ साइकिल मार्च करेगी और लोगों को नीतीश सरकार की नाकामियां गिनवाएगी. उन्होंन भरोसा जताया कि उन्हें लोगों का समर्थन मिलेगा.
पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में बच्चियों से रेप की पुष्टि के बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है. राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फिर एक बार सीएम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी एनडीए भगाओ, बेटी बटाओ साइकिल मार्च की शुरूआत पटना से करेगी जो गया में खत्म होगी.
साइकिल मार्च में राज्य सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोग महागठबंधन के समर्थन में इस मुहिम से जुड़ेंगे. साथ ही तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में बच्चियों से रेप पर कहा कि सरकार इस मामले से जुड़े शीर्ष अधिकारियों को बचा रही है जो इसमें शामिल थे. शेल्टर होम की खुदाई इसलिए शुरू हुई क्योंकि ये कोर्ट का आदेश था.
उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले की सीबीआई जांच चाहता है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम में हुए बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है. साथ ही एक बच्ची न ये दावा किया था कि उसकी सहेली को पीट-पीटकर मार डालने के बाद जमीन में दफना दिया गया था. बच्ची के इस दावे के बाद से शेल्टर होम की खुदाई शुरू हो गई है.
एक निर्भया के बलात्कार पर देश आंदोलित था।
बिहार में “40 निर्भया” के साथ महीनों निर्मम बलात्कार करने के बाद हत्या कर दफ़ना दिया।
लेकिन देश सोया हुआ है। क्यों?
क्या इसलिए कि यह महापाप बीजेपी नेतृत्व वाली नीतीश सरकार में हुआ है?
क्या इसलिए की 40 मासूम लड़कियाँ अनाथ थी?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 24, 2018
आरोपित एनजीओ मालिक के बिहार सरकार के रहनुमाओं साथ मधुर संबंध है।
वह दो अख़बार चलाता है। मुख्यमंत्री के अधीन PRD विभाग ने उसे प्रेस समिति का सदस्य बनाया हुआ है।
कम सर्कुलेशन के बावजूद उसे करोड़ों के विज्ञापन मिलते है।
वह एक बड़े मीडिया समूह के उच्च अधिकारी का रिश्तेदार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 24, 2018
बालिका गृह की 40 अनाथ नाबालिग़ लड़कियों के साथ महीनों तक बलात्कार!
उन्हें बेहोश कर बड़े नेताओं और अफ़सरों के पास भेजा जाता था।
एनजीओ का मालिक बहुत रसूख़दार है। सीएम नीतीश कुमार उसके लिए प्रचार कर चुके है।
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उसे अपने कक्ष में पास बैठाकर मिठाई खिलाते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 24, 2018
Our party will launch "NDA Bhagao, Beti Bachao Cycle March" from Gaya to Patna to highlight the failures of the NDA government. I am sure that people will join the march in support of the Mahagathbandhan: Tejashwi Yadav, RJD, on deteriorating law and order situation in #Bihar pic.twitter.com/xQdhxL2nqi
— ANI (@ANI) July 24, 2018
Govt is saving its top officials & leaders involved in the case. Digging operation took place only because of court's order. The opposition wants CBI to carry out a High Court-monitored probe into the case: Tejashwi Yadav, RJD, on alleged Muzaffarpur Shelter Home Rape Case.#Bihar pic.twitter.com/IAvWf4nXdl
— ANI (@ANI) July 24, 2018
इस मामले को लेकर पहले भी तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जो एनजीओ बालिका शेल्टर होम चला रही थी वह नीतीश कुमार के करीबी का था. जिसके बाद एक बार फिर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण: 21 रेप की पुष्टि पर बोला सोशल मीडिया- नीतीश के बिहार में लौटा जंगलराज
https://youtu.be/kgqbp37iVDg