Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इतने ATM हुए हैं नए नोटों के लिए अपडेट, 1000 के नोट को अभी लगेगा और वक्त

इतने ATM हुए हैं नए नोटों के लिए अपडेट, 1000 के नोट को अभी लगेगा और वक्त

सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश भर में अफरा-तफरी माहौल है. इस बीच खबर आई है कि कुल 22,500 एटीएम 500 और 2000 के नए नोटों के हिसाब से अपडेट हो गए हैं.

Advertisement
  • November 17, 2016 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश भर में अफरा-तफरी माहौल है. इस बीच खबर आई है कि कुल 22,500 एटीएम 500 और 2000 के नए नोटों के हिसाब से अपडेट हो गए हैं.

यह दावा खुद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को किया. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभी नए हज़ार के नोट को लाने में थोड़ा और समय लगेगा. गौरतलब है कि देशभर में लगभग 2 लाख 20 हज़ार एटीएम हैं. इसके अलावा वित्तमंत्री ने यह भी कहा है कि एटीएम से  2000 रुपए तक की विदड्रॉल लिमिट को भी जल्द बढ़ाया जाएगा.

बता दे कि नए नोटों में दिक्कत नई साइज, वेट और डिसाइन की थी. एटीएम को इसके हिसाब से अपडेट करने का जोखिम सरकार नहीं उठा सकती थी. ऐसे में काला धन रखने वालों को सरकार के कदम की भनक लग सकती थी. सरकार की ओर से इससे पहले ही एटीएम को अपडेट करने के लिए तीन हफ़्तों का समय लगने की बात कही गयी थी.

Tags

Advertisement