Genius Trailer: फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे बने उत्कर्ष शर्मा की पहली फिल्म जीनियस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में विलेन बने नवाजउद्दीन सिद्दीकी दो प्यार करने वालें उत्कर्ष शर्मा और इशिता चौहान को अलग करने की कोशिश में लगा हुआ है. 24 अगस्त को रिलीज हो रही जीनियस उत्कर्ष के पिता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के नए स्टार उत्कर्श शर्मा की फिल्म जीनियस का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सनी देओल के फिल्मी बेटे उत्कर्ष शर्मा बॉलीवुड में अपनी नई पारी शुरु कर रहे है. हर स्थिति से जिंदगी से जमकर लड़ने वाला जीनियस होता है. इंजीनियर बनने का सपना लेकर आए उत्कर्ष शर्मा संस्कृत बोल, मंत्रों का ज्ञान लिए शास्त्री जी के बेटे कॉलेज में लड़की को पटाने निकल पड़े हैं जो प्यार का फॉर्मुला साइंस की भाषा में समझा रहे है.
डांस रोमांस के बीच उत्कर्ष का सामना होता है विलेन नवाज से जो किसी की भी जान लेने के लिए उतारु है. कॉलेज का सीधा सादा लड़का अपने देश और अपने प्यार को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बैगर नवाज का सामना करने के लिए लड़ पड़ता हैं. पहली ही फिल्म में उत्कर्ष का जबरदस्त एक्शन सींस देखने को मिल रहा है. फिल्म का गाना तेरा फितूर पहले ही रिलीज हो चुका हैं जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिला.
उत्कर्ष के साथ इशिता चौहान भी इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही है. फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे चरणजीत उर्फ जीते के किरदार में नजर आया छोटा बच्चा अब बड़ा हो गया है. वो बच्चा कोई और नहीं बल्कि उत्कर्ष शर्मा ही है जिसे उनके डायरेक्टर पिता अनिल शर्मा लॉन्च कर रहे है. गदर में अपनी मासूमियत और कमाल की एक्टिंग से छोटे जीते ने सभी का दिल जीता था.
वहीं लुक्स के साथ और स्टाइलिश उत्कर्ष शर्मा इशिता चौहान के साथ फिल्म जीनियस में रोमांस, तकरार, मार- धुलाई करते नजर आएंगे. 24 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म जीनियस में बेहतरीन एक्टर नवाजउद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. फिल्म में उनका किरदार विलेन का होगा. 2001 में आई अनिल शर्मा की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी. अब अपनी फिल्म जीनियस से वह एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं.
Here is the trailer of #genius enjoy @iutkarsharma @Nawazuddin_S @quaintrelle_ish https://t.co/UD9neixwhj pic.twitter.com/gpporgURyy
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) July 24, 2018
Clash of two #genius trailer releasing in few hours .. 12.15 .. @tipsofficial wait n watch @Nawazuddin_S @iutkarsharma @quaintrelle_ish @resulp @genius_themovie @DeepakMukut @shabinaakhan pic.twitter.com/Nl7w9psH4x
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) July 24, 2018
सनी देओल के फिल्मी बेटे उत्कर्ष शर्मा की जीनियस से बड़े पर्दे पर बतौर हीरो वापसी