भोपाल. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस वक्त किडनी फेल होने की वजह से एम्स में भर्ती हैं, वह इस वक्त वहां डायलासिस पर हैं. सुषमा वैसे तो अपने काम के लिए जानी जाती हैं. शायद उनका काम ही है जिसकी वजह से उनकी मदद के लिए भोपाल का यह ट्रैफिक पुलिस आगे आया है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ट्रैफिक पुलिस गौरव डांगी सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने के लिए सामने आए हैं. डांगी ने कहना है कि सुषमा एक अच्छी नेता हैं और हमें उनकी जरूरत है.
डांगी का कहना है कि विदेश मंत्री सुषमा का ठीक होना हम सब के लिए बहुत जरूरी है इसलिए उन्होंने अपनी किडनी देने की पेशकश की है. उन्होंने कहा है कि उनका ब्लड ग्रुप भी सुषमा के ब्लड ग्रुप से मैच करता है.
बता दें कि 16 नवंबर को सुषमा स्वराज की किडनी फेल हो गई थी और वह इस समय एम्स में डायलासिस पर हैं. सुषमा ने खुद यह जानकारी ट्वीट करके दी थी.
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा था, ‘दोस्तों: यह मेरे स्वास्थ का अभी का हाल है.’ दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं किडनी फेल होने के कारण एम्स में भर्ती हूं. फिलहाल, मैं डायलासिस पर हूं. किंडनी ट्रांसप्लांट के लिए मेरे टेस्ट किये जा रहे हैं. भगवान कृष्ण मुझे आशीर्वाद देंगे.’