इनखबर ने रविवार को ये सवाल उठाया था कि क्या कांग्रेस में कोई नेता वर्किंग कमिटी में ये साहस दिखा पाएगा कि वो राहुल गांधी से कहे कि आपकी मटकी ने सारे किए-कराए पर पानी फेर दिया. अब सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में उड़ीसा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने राहुल गांधी को आइना दिखाया है. उन्होंने कहा कि आपने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार भाषण दिया जिसके लिए आपको उसके लिए 100 में 100 नंबर मिलते लेकिन आंख मारकर आपने स्कोर को 100 में 98 पर ला दिया.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भाषण खत्म करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गले लगने और वापस सीट पर आकर आंख मारने को लेकर राजनीतिक मर्यादा पर छिड़ी बहस के बीच रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में उड़ीसा कांग्रेस के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि आंख मारने से राहुल गांधी का स्कोर 100 में 100 से गिरकर 98 हो गया. इनखबर ने रविवार को ये सवाल उठाया था कि क्या कांग्रेस में कोई नेता वर्किंग कमिटी में ये साहस दिखा पाएगा कि वो राहुल गांधी से कहे कि आपकी मटकी ने सारे किए-कराए पर पानी फेर दिया.
सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में उड़ीसा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने शालीन तरीके से राहुल गांधी को आइना दिखाया और कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपके जोरदार भाषण की सबने तारीफ की और आपको उसके लिए 100 में 100 नंबर मिलते लेकिन आंख मारकर आपने स्कोर को 100 में 98 पर ला दिया. अगर कनखी नहीं मारते तो आपका प्रदर्शन यादगार बन जाता और लोग आंख मारने के बहाने उस भाषण में कही गई बातों पर चर्चा से बच नहीं पाते.
क्या कांग्रेस वर्किंग कमिटी में कोई नेता राहुल गांधी से कहेगा- आंख मारकर आपने सब कूड़ा कर दिया
ये तो साफ है कि राहुल गांधी के आंख मारने के कारण भारतीय जनता पार्टी समेत पूरे सत्ता पक्ष को कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण में सरकार पर उठाए गए गंभीर सवालों का जवाब देने के बदले उनका मजाक उड़ाने का मौका मिल गया है और लोग उन्हें बचकानी हरकत करने वाला नेता करार दे रहे हैं.
#WATCH Rahul Gandhi walked up to PM Narendra Modi in Lok Sabha and gave him a hug, earlier today #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/fTgyjE2LTt
— ANI (@ANI) July 20, 2018
Rahul Gandhi winks inside the parliament during the debate on #NoConfidenceMotion today. Is that what the Congress has reduced the parliamentary debate to now? pic.twitter.com/HsL9jyfh5s
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) July 20, 2018
Aap logon ke andar mere liye nafrat hai, aap mujhe Pappu aur bohot gaaliyan dekar bula sakte hain, lekin mere andar aapke liye nafrat nahi hai: Rahul Gandhi. He then walks up to PM Modi and gives him a hug #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/w5DqyR7mVu
— ANI (@ANI) July 20, 2018
Rahul Gandhi winks after hugging PM Narendra Modi in Lok Sabha #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/uStFDVKvLj
— ANI (@ANI) July 20, 2018
शिवसेना बोली- राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से गले मिलकर झप्पी नहीं बीजेपी को झटका दिया
PM नरेंद्र मोदी को गले लगाने पर भड़कीं सुमित्रा महाजन बोलीं- राहुल गांधी का बर्ताव ठीक नहीं