Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मॉब लिंचिंग पर एक्शन में मोदी सरकार, उच्चस्तरीय कमिटी और मंत्रीसमूह से पीएम ने मांगी नए कानून पर सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मॉब लिंचिंग पर एक्शन में मोदी सरकार, उच्चस्तरीय कमिटी और मंत्रीसमूह से पीएम ने मांगी नए कानून पर सिफारिश

देश में लगातार बढ़ रही मॉब लिंचिग की घटनाओं पर अब केंद्र की मोदी सरकार सख्त हो गई है. केंद्र सरकार ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए एक उच्च स्तरी कमिटी का गठन किया है. द एक्शन में आई नरेंद्र मोदी सरकार ने गृह सचिव राजीव गाबा की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय कमिटी बना दी है जो गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्रीसमूह को अपनी रिपोर्ट देगी और मंत्रीसमूह अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देगा. पीएम मोदी ने इस कमिटी और मंत्रीसमूह से 4 हफ्तों में नए कानून पर सिफारिश मांगी है.

Advertisement
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्रीसमूह को अपनी रिपोर्ट देगी और मंत्रीसमूह अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देगा
  • July 23, 2018 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट से मॉब लिंचिंग यानी भीड़ हिंसा पर संसद के जरिए कड़ा कानून बनाने के आदेश के बाद एक्शन में आई नरेंद्र मोदी सरकार ने गृह सचिव राजीव गाबा की अगुवाई में एक उच्चस्तरीय कमिटी बना दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय कमिटी और मंत्रीसमूह से नए कानून पर 4 हफ्ते में सिफारिश मांगी  है. मंत्रीसमूह विचार करके पीएम को नए कानून पर सिफारिश देगा

ये कमिटी गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्रीसमूह को अपनी रिपोर्ट देगी और मंत्रीसमूह अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देगा. मंत्रीसमूह में राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अलावा जल संसाधन मंत्री और सामाजिक न्याय मंत्री भी शामिल होंगे.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 जुलाई को मॉब लिंचिंग की वारदातों पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार को कानून बनाने का आदेश दिया था जबकि एक गाइडलाइंस जारी करते हुए राज्य सरकारों को 4 हफ्ते में इस पर अमल करने का आदेश दिया था.

मॉब लिचिंग: गो-तस्करी के शक में भीड़ ने राजस्थान के अलवर में हरियाणा के अकबर खान को पीट-पीटकर मार डाला

मोदी सरकार ने गृह सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में जो हाई लेवल कमिटी बनाई है वो मॉब लिंचिंग को रोकने और कड़े कानून को लेकर अपनी रिपोर्ट गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्रीसमूह को देगी. मंत्रीसमूह कमिटी की रिपोर्ट पर चर्चा करके अपनी सिफारिश प्रधानमंत्री को देगा. माना जा रहा है कि इस कवायद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मॉब लिंचिंग को रोकने और भीड़ हिंसा में कड़ी सजा के प्रावधान वाले कानून को लाने पर फैसला लेंगे.

अपने बच्चे से मिल रहे पिता को भीड़ ने समझ लिया बच्चा चोर और जमकर कर दी पिटाई

सुप्रीम कोर्ट के मॉब लिंचिंग पर फैसले के बाद भी भीड़ की हिंसा जारी है. जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया था उसी दिन झारखंड के पाकुड़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वामी अग्निवेश को बुरी तरह पीट दिया. अभी दो दिन पहले राजस्थान के अलवर में गो तस्करी के शक में एक मुसलमान अकबर खान को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला.

स्वामी अग्निवेश पिटाई: झारखंड के पाकुड़ में बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम बोलकर अग्निवेश को पीटा, अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बच्ची चोरी के शक में एक महिला को भीड़ ने मार डाला. बेंगलुरू में एक आदमी को लोगों ने अपनी ही बेटी से मिलने के दौरान बच्चा चोर समझकर पीट दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के एक दिन पहले कर्नाटक के बीदर में लोगों ने 5 लोगों को पीट दिया जिसमें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई.

मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- भीड़ को हिंसा की इजाजत नहीं, संसद कानून बनाए, राज्य गाइडलाइंस लागू करें

कर्नाटकः व्हाट्सएप पर फैली बच्चा चोरी की अफवाह, भीड़ ने गूगल इंजीनियर को पीट-पीटकर मार डाला

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को अफवाहों की रोकथाम करने कहा है जिसके बाद व्हाट्सएप्प ने अपने मैसेज सर्विस में हर मैसेज के ऊपर फॉरवार्डेड लिखना शुरू कर दिया है जो किसी ने खुद से लिखने के बदले कहीं से आई हुई चीज किसी और को बढ़ा दी हो. लोकसभा में शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने मॉब लिंचिंग का सवाल उठाया.

मोदी सरकार के मंत्री जयंत सिन्हा झारखंड के मॉब लिंचिंग के आरोपियों के जेल से छूटने पर माला पहनाकर स्वागत करने के बाद से ही चर्चा में हैं और विपक्ष कह रहा है कि भीड़ हिंसा की वारदातों को सरकार के नेता बढ़ावा दे रहे हैं.

अलवर लिंचिंग केसः सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स, मोदी सरकार देश को बना रही तालिबान

मॉब लिंचिंग पर ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- 15 अगस्त से BJP हटाओ, देश बचाओ आंदोलन शुरू करेगी TMC

Tags

Advertisement