अब आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी तुरंत, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली. आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी पूछताछ के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए अब एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ‘1947’ हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.    अधिकारियों का कहना है कि इससे लोगों को आधार से जुड़ी हर जानकारी तुरंत […]

Advertisement
अब आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी तुरंत, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Admin

  • November 17, 2016 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आधार कार्ड से जुड़ी कोई भी पूछताछ के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए अब एक हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ‘1947’ हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 
 
अधिकारियों का कहना है कि इससे लोगों को आधार से जुड़ी हर जानकारी तुरंत प्राप्त हो जाएगी. इस नंबर पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. यह नंबर आईवीआरएस मोड पर चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगा. इस नंबर पर सुबह सात से रात 11 बजे तक फोन किया जा सकता है. 
 
रविवार को भी कर पाएंगे फोन 
इस नंबर पर रविवार को भी फोन किया जा सकता है. रविवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच तक सेवाएं उपलब्ध होंगी. यूआईडीएआई के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अजय भूषण पांडे ने कहा कि हमारा टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर ‘1947’ फिर से शुरू किया गया है, जिससे की ज्‍यादा से ज्‍यादा इनकमिंग कॉल्‍स को प्राप्‍त किया जा सकें.  
 
इस हेल्‍प लाइन नंबर से लोगों को आधार नामांकन केंद्रों, नामांकन करने के बाद आधार नंबर की स्थिति और अन्‍य आधार संबंधी जानकारियां मिलेंगी. इसके अलावा आधार कार्ड खाेने या प्राप्त न होने पर इस नंबर से जानकारी मिल सकेगी. 

Tags

Advertisement