नई दिल्ली. अमर सिंह ने रामगोपाल यादव की सपा में वापसी पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव सर्वोपरि उनके फैसले पर कुछ भी कहने अधिकार किसी के पास नहीं है.
अमर सिंह ने कहा,’मैंने पहले भी कहा था कि अखिलेश के बाप का नाम मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी के बाप नाम भी मुलायम सिंह है. मुलायम सिंह बापों के बाप हैं, वो जो चाहे वो कर लें. मुलायम सिंह का ये अधिकार है.’
मुलायम सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा हम मुलायम सिंह यादव को अपना बड़ा मानते है और बड़ो का हर आदेश छोटों के लिए बाध्यकारी होता है.
जब अमर सिंह से उनकी समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा में भूमिका के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह हाउस में रामगोपाल के अंदर में वैसे ही काम करेंगे जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में सोनिया गांधी करती हैं.
दरअसल रामगोपाल यादव राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के नेता है. गौरतलब है की 23 अक्टूबर को उन्हें पार्टी में जारी खीचतान के चलते समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.
रामगोपाल को आज ही सपा में वापस लिया गया है. इस मौके पर अमर सिंह ने कहा सजा इतनी ही देनी चाहिए जो वापस हो सकें.