नई दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नोट बंदी को लेकर कुछ नई घोषणाएं की हैं. उन्होंने कहा कि आज शाम तक 22500 एटीएम में नए नोट आ जाएंगे. एक हफ्ते में दो लाख एटीएम में बदलाव हो जाएगा.
उन्होंने नोट बदलने की सीमा घटाने पर भी सरकार का पक्ष रखा. जेटली ने कहा कि 4500 रुपये की सीमा इसलिए घटाई गई है ताकि फंड का दुरुपयोग न किया जा सके. वहीं, उन्होंने कहा कि शादी के लिए 2.5 लाख निकालने की छूट मिलने से लोगों को राहत भी मिली है.
1000 का नोट नहीं आएगा
साथ ही जेटली ने यह साफ कर दिया है कि अब हजार रुपये का नया नोट जारी नहीं किया जाएगा. हालांकि, कुछ समय पहले सरकार की ओर से ही घोषणा की गई थी कि कुछ महीनों में हजार रुपये का नोट लाया जाएगा.
आज आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने घोषणा की थी कि शुक्रवार को 4500 रुपये के बदले सिर्फ 2000 रुपये की राशि के नोट ही बदले जा सकते हैं. वहीं, जिनके घरों में शादी है, वो 2.5 लाख रुपये तक अपने खाते से निकाल सकते हैं. उन्हें इसके लिए शादी का कार्ड दिखाना होगा. साथ ही उनका बैंकों मे केवाईसी होना जरूरी है. वहीं केंद्रीय कर्मचारियों को राहत देते हुए उन्हें 10,000 रुपये एडवांस सैलेरी देने की घोषणा की गई है.