Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मशहूर ज्वेलरी ब्रांड ने हटाया अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा का नया विज्ञापन, बैंक यूनियन से मिली थी धमकी

मशहूर ज्वेलरी ब्रांड ने हटाया अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा का नया विज्ञापन, बैंक यूनियन से मिली थी धमकी

अमिताभ बच्चन पहली बार बेटी श्वेता नंदा बच्चन के साथ कल्याण ज्वेलर्स के नए विज्ञापन में नजर आए थे. लेकिन अब दोनों का ये विज्ञापन टीवी से हटा लिया गया है. बैंक यूनियन द्वारा बैंकिंग प्रणाली में अविश्वास पैदा करने के लिए कल्याण ज्वेलर्स के इस नए एड पर आरोप लगाने के बाद ज्वेलरी ब्रांड के कार्यकारी निदेशक ने इसे हटाने का फैसला किया.

Advertisement
kalyan jewellers newadvertisement goes off air featuring amitabh bachchan and shweta nanda
  • July 23, 2018 5:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता नंदा पहली बार किसी विज्ञापन में साथ नजर आए. कल्याण ज्वेलर्स के इस एड में पिता बेटी के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया. लेकिन इस विज्ञापन की आलोचना तब की गई जब बैंक यूनियन ने इसे विवादस्पद और बैंकिंग प्रणाली में अविश्वास पैदा करने के लिए इस पर आरोप लगाया.

इस आलोचना के बाद ज्वेलरी ब्रांड ने अपना साढ़े चार मिनट का नया विज्ञापन हटाने का फैसला किया है. बैंक यूनियन ने दावा किया कि उसने लाखों बैंक कर्मियों की भावनाओं को नुकसान पहुंचाया हैं जिसके बाद इस विज्ञापन को वापस लेने का निर्णय लिया गया. कल्याण ज्वेलर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणारामन, ने एक बयान में कहा कि कंपनी को ईमानदारी से इस बात पर पछतावा है कि इस विज्ञापन द्वारा बैंक कर्मियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और हम जल्द सभी मीडिया प्लैटफॉर्म से विज्ञापन हटा रहे हैं.

बयान में कहा गया है कि अन्य करोड़ों भारतीयों की तरह, कल्याण ज्वेलर्स भी हमारे देश में बैंकिंग समुदाय के योगदान की सराहना करते हैं. पिछले हफ्ते, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर कन्फेडरेशन, एक संगठन ने दावा किया कि लगभग 3,20,000 अधिकारी ने कंपनी पर मुकदमा चलाने की धमकी दी थी. अमिताभ बच्चन पहली बार अपने बेटी के साथ काम कर काफी इमोशनल थे और अपने ट्विटर पर उन्होंने पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी भी दी थी.

लेकिन अब उनके फैंस दोनों को साथ में टीवी पर नहीं देख पाएंगे. इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन को एक बूढ़े आदमी के रूप में और श्वेता नंदा को उनकी बेटी के रुप में दिखाया गया. अमिताभ को अपनी पेंशन के साथ जमा किए गए अतिरिक्त धन को वापस करने के लिए बैंक में जाते हुए देखा जा सकता है. विज्ञापन के दौरान, बैंक कर्मचारियों द्वारा बुरे बर्ताव को भी दिखाया गया. 

अमिताभ बच्चन के साथ श्वेता बच्चन ने किया एकिटंग डेब्यू, जल्द नजर आएंगी पर्दे पर

पल्लू लटके पर जमकर थिरकीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा, मां जया बच्चन ने उतारी नजर

Tags

Advertisement