Deepika Padukone Wax Statue: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज देश की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. सिंगापुर में मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में जल्द ही उनका स्टैचू देखने को मिलेगा. दीपिका पादुकोण इन दिनों लंदन में थी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में नंबर 1 पर आती है. हाल ही दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत सिल्वर स्क्रिन पर सुपरहिट हुई है. दीपिका पादुकोण के फैंस को लिए खुशखबरी है दीपिका पादुकोण का जल्द ही मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में जल्द ही उनका स्टैचू देखने को मिलेगा. दीपिका पादुकोण ने अपने फेसबुक लाइव में जानकारी दी है कि उनका वैक्स स्टैचू लंदन और दिल्ली वैक्स म्यूजियम में बनेगा.
दीपिका से पहले लंदन के मैडम तुसाद में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, माधुरी दीक्षित का स्टेच्यू लगा है. इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने फेसबुक लाइव के जरिए दी. दीपिका पादुकोण सीधे लंदन से फेसबुक लाइव हुईं और इस मोम के पुतले से जुड़ी जानकारी दीं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण का मोम का पुतला दिल्ली के मैडम तुसाद में भी जल्द ही लगने वाला है. इसके इत्तर दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो
अभिनेत्री इन दिनों सपना दीदी फिल्म के लिए सुर्खियों में हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका पादुकोण इरफान खान के साथ सपना दीदी में नजर आने वाली है, लेकिन इरफान की तबितय खराब हो जाने की वजह से फिल्म की शूटिंग अधर में ही लटक गई. इस फिल्म को विशाल भाद्वाज डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2018 बताई जा रही थी लेकिन शूटिंग रोकने की वजह से रिलीज डेट टालनी पड़े सकती है.
https://www.facebook.com/DeepikaPadukone/videos/2115423561865069/?t=206
Video: बाबा राम देव को नचाने के बाद सदगुरु जग्गी वासुदेव के साथ रणवीर सिंह ने किया जमकर डांस
सैफ अली खान के बाद प्रियंका चोपड़ा करेंगी वेब सीरिज में डेब्यू !
अमिताभ बच्चन को लगी तगड़ी ठंड, सोशल मीडिया ने बिग बी की फोटो को एलियन से जोड़ा