नोटबंदी: सरकार ने शादी वाले घरों और किसानों को दी बड़ी सहूलियत, पढ़ें- नए नियम

नोटबंदी के बाद से कैश की समस्या के लिए जूझ रहे लोगों के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. केंद्र के अधिकारी मिल रहे सुझावों के मुताबिक नए नियम बना रह हैं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज फिर प्रेस कांफ्रेंस की है और जनता की सहूलियतों के लिए नए नियमों की घोषणा की.

Advertisement
नोटबंदी: सरकार ने शादी वाले घरों और किसानों को दी बड़ी सहूलियत, पढ़ें- नए नियम

Admin

  • November 17, 2016 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  नोटबंदी के बाद से कैश की समस्या के लिए जूझ रहे लोगों के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. केंद्र के अधिकारी मिल रहे सुझावों के मुताबिक नए नियम बना रह हैं. आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने आज फिर प्रेस कांफ्रेंस की है और जनता की सहूलियतों के लिए नए नियमों की घोषणा की.
 
1- जिन किसानों को फसल लोन मिला है, वह अब अपने खाते से हर हफ्ते 25 हजार रुपए निकाल सकते हैं. 
2- जिन किसानों को अपने माल की कीमत चेक या ऑनलाइन मिली है वह भी हर हफ्ते  25 हजार खाते से निकाल सकते हैं. 
3- एग्रीकल्चर प्रॉडक्ट मार्केट कमिटी यानी एपीएमसी में रजिस्टर्ड व्यापारियों अब हर हफ्ते 50 हजार रुपए निकाल सकते हैं.
4- जिन परिवारों में शादी है वह अपने खाते से ढाई लाख रुपए तक निकाल सकते हैं. लेकिन यह छूट शादी करने वाले जोड़े या उनके मां-बाप में से किसी एक को ही मिल पाएगी.
5- फसल बीमा की किश्त जमा करने की समय सीमा 15 दिन के लिए बढ़ा दी गई है.
6- 500 और 1000 पुराने नोट बदलने पर अब शुक्रवार (18 नवंबर) से 4500 से घटाकर 2000 रुपए कर दी गई है.
7- केंद्रीय कर्मचारियों के ग्रुप सी तक के कर्मचारी 10 हजार तक की एडवांस सैलरी कैश में ले सकते हैं. यह उनके नवंबर महीने की सैलरी में अडजस्ट कर होगी.
8- ध्यान रहे यह छूट उन्हीं खाताधारकों को मिलेगी जिनके अकाउंट केवाईसी में सत्यापित हैं. शादी वाले परिवारों को मिली छूट के लिए हलफनामा देना होगा. 
9- लड़की और लड़के के परिवार का एक ही सदस्य पैसा निकाल सकेगा.
10- एटीएम से पैसा निकालने की दिक्कतें जल्द ही दूर हो जाएंगी.

Tags

Advertisement