नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के जवानों को एक्सिल बैंक ने पैसा निकालनें और बदलनें के लिए स्पेशल काउंटर की व्यवस्था की है. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने इसकी जानकारी दी. राजन ने कहा की एक्सिस बैंक के सभी ब्रांच केवल पुलिसकर्मियों के लिए 16-24 नवांबर तक स्पेशल काउंटर खोलेगा.
बता दें कि बैंकों द्दारा नोट बदलनें के विशेष बंदोबस्त करने के बाद भी बैंको पर बहुत भींड़ हो रही है. इसी चुनौती से निपटने के लिए बैंक स्पेशल बंदोबस्त कर रहे हैं. इसी लिए विशेष काउंटर का इंतजाम किया जा रहा है. 500 और1000 के नोटों का चलन बंद हो जाने से लोग परेशान हैं ज्यादतर एटीएम मशीनों में भी पैसे की कमी है. लोग देर रात तक पैसे के लिए लाइन में लगे हैं.
कैश जमा करने के लिए लग रही भींड में अफरातफरी से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों की मदद के लिए एक्सिस बैंक ने उन सभी जवानों को जिनका एकाउंट कम से कम 10 साल पहले से है बैंके उन्हें हर दिन साढे 3:30 से 4:30 बजे तक का टाईम देगा.