Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोटबंदी की वजह से कई घर बसने से पहले ही टूटने की राह पर

नोटबंदी की वजह से कई घर बसने से पहले ही टूटने की राह पर

नोटबंदी के बाद से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं, घंटों लाइनों में लगने के बाद भी लोगों को पैसे मिलने मुश्किल हो रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही हैं, जिनके घरों में शादियां हैं. इसके चलते कई शादियां तो टूटने की कगार पर हैं.

Advertisement
  • November 17, 2016 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
फतेहपुर . नोटबंदी के बाद से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं, घंटों लाइनों में लगने के बाद भी लोगों को पैसे मिलने मुश्किल हो रहे हैं. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही हैं, जिनके घरों में शादियां हैं. इसके चलते कई शादियां तो टूटने की कगार पर हैं.
 
नोटबंदी के चलते दिल्ली में रहने वाली विमला अपनी बेटी की शादी को लेकर बेहद परेशान है. विमला का कहना है कि उसने बड़ी मुश्किल से शादी के लिए पैसे जमा किए थे, लेकिन अब नोटों को बदलवाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. बता दें कि विमला की बेटी की शादी 1 दिसंबर को होनी है.
 
यही हाल यूपी के फतेहपुर में भी है. यहां दो घरों में बेटियों की शादियां टूटने की कगार पर पहुंच गई हैं. जिसे देखते हुए दोनों परिवारों ने जिले के डीएम से बैंकों से जल्द से जल्द जारी करने की गुहार लगाई है, ताकि शादी अपने तय समय पर बिना किसी रूकावट के हो सके.

Tags

Advertisement