इस्लामाबाद. उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी के कम होने की उम्मीद जगी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज अफगानिस्तान पर ‘हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस’ में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा पर आएंगे.
अजीज ने कहा है कि वह दिसंबर में हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए भारत की यात्रा करेंगे और यह यात्रा भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव खत्म करने का एक अच्छा मौका होगा. यह सम्मेलन तीन दिसंबर को पंजाब के अमृतसर में आयोजित होने वाला है. अगर दोनो देशों के बीच सब कुछ सही रहा तो अजीज 10 सितंबर के उरी हमले के बाद भारत की यात्रा करने वाले पहले पाकिस्तानी अधिकारी होंगे.
इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंध काफी खराब हो गए थे, इसके बाद भारत नवंबर में प्रस्तावित सार्क समिट से भी हट गया था. अजीज ने कहा कि भारत ने सार्क समिट से हट कर पाकिस्तान में होने वाले इस बैठक को बेकार कर दिया था, उसका जवाब पाकिस्तान भारत में होने वाले हार्ट ऑफ एशिया में शिरकत कर इसका जवाब देगा.
अजीज ने कहा कि यह कार्यक्रम दोनो देशों के बीच तनाव खत्म करने एक अच्छा मौका है. अजीज ने यह भी कहा कि वह खुद इस सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले हैं और वह भारत ने जो गलती की उसको नहीं दोहराएंगे, जिसने सार्क समिट का बायकॉट किया था. हालांकि अजीज ने ये भी कहा कि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि क्या वह सम्मेलन से पहले अपने भारतीय समकक्ष अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे या नहीं.