नई दिल्ली. नोटबंदी पर 8 दिनों से जारी हाहाकार बुधवार को नए मोड़ पर आ पहुंचा है. विपक्षी नेताओं को सरकार के फैसले के खिलाफ अपना गुस्सा सरकार के सामने जाहिर करने का मौका मिला. आज से संसद का शीत सत्र शुरु हुआ और सदन में विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी.
दूसरी तरफ नोटबंदी के 8वें दिन भी सड़कों पर हाल बेहाल है. बैंक और एटीएम पर सैकड़ों की भीड़ है. लोग अपनी बारी के इंतजार में आप खो रहे है. कहीं लाठियां चल रही हैं तो कहीं गुत्थमगुत्था हो रही है.
जनता की फजीहत के बीच सरकार और विपक्ष अपना-अपना राग अलाप रहे हैं. हम यही जानने की कोशिश करेंगे, कि संसद में सरकार और विपक्ष के दावे, सड़कों पर कितने सच हैं और कितने झूठ..
(वीडियो में देखें पूरा शो)