मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, ईडी के आरोपी ललित मोदी की सुषमा मदद कर रही थीं. इस संबंध में एक अंग्रेजी चैनल ने ई-मेल और कागजात होने का भी दावा किया है. दावा है कि ललित मोदी के ब्रिटेन से निकलने में सुषमा ने निजी तौर पर मदद करने की कथित तौर पर कोशिश की.
नई दिल्ली. मोदी सरकार में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद का आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, ईडी के आरोपी ललित मोदी की सुषमा मदद कर रही थीं. इस संबंध में एक अंग्रेजी चैनल ने ई-मेल और कागजात होने का भी दावा किया है. दावा है कि ललित मोदी के ब्रिटेन से निकलने में सुषमा ने निजी तौर पर मदद करने की कथित तौर पर कोशिश की.
बताया जा रहा है कि 2013 में लोकसभा में विपक्ष के नेता पद पर रहते हुए सुषमा ने अपने एक रिश्तेदार के ब्रिटेन में एडमिशन के लिए ललित मोदी की मदद ली थी और इसके बदले में सुषमा पर ललित मोदी की मदद करने के आरोप लग रहे हैं.
Sometime in July 2014 Lalit Modi spoke to me that his wife was suffering from Cancer and her surgery was fixed for 4th Aug in Portugal.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
विपक्ष ने की इस्तीफे की मांग
ललित मोदी के साथ कथित रिश्ते की खबर आते ही विपक्ष ने विदेश मंत्री सुषमा से इस्तीफे की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि सुषमा स्वराज का ललित मोदी की मदद करना एक गंभीर मामला है. प्रधानमंत्री मोदी को इस पर सफाई देनी चाहिए कि क्या उन्हें इस मामले की जानकारी है या नहीं. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है.
Taking a humanitarian view, I conveyed to the British High Commissioner that "British Government should examine the request of
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
ब्रिटेन से निकलने में मदद का आरोप
सुषमा के मुताबिक, ”ललित ने मुझे बताया कि उन्होंने लंदन में ट्रैवेल डॉक्यूमेंट्स के लिए अप्लाई किया है और ब्रितानी सरकार यात्रा दस्तावेज देने के लिए तैयार है लेकिन UPA सरकार के एक सर्कुलर की वजह से वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि इससे भारत-ब्रिटेन संबंधों पर असर पड़ेगा.” चैनल के हाथ लगे ई-मेल से यह भी पता चला है कि ललित मोदी के ब्रिटेन से निकलने में सुषमा ने निजी तौर पर मदद करने की कथित तौर पर कोशिश की. इस मामले में एक ब्रितानी सांसद ने भी ललित मोदी की मदद की है.
Lalit Modi as per British rules and regulations. If the British Government chooses to give travel documents to Lalit Modi,
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
I may also state that only a few days later, Delhi High Court quashed UPA Government's order impounding Lalit Modi's Passport on the
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015
ground that the said order was unconstitutional being violative of fundamental rights and he got his Passport back.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 14, 2015