प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से 5 दिवसीय तीन अफ्रीकी देशों रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के पांच दिवसीय दौरे के लिए आज रवाना होंगे. विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के दौरे से अफ्रीका महाद्वीप के साथ भारत के संबंध और मजबूत होंगे.’ पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में आयोजित सालाना ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
पीएम मोदी का यह दूसरा अफ्रीका दौरा होगा. वह 23 जुलाई को सबसे पहले रवांडा पहुंचेंगे. पहली बार भारत का कोई प्रधानमंत्री रवांडा जा रहा है. पिछले कुछ समय में भारत और रवांडा के बीच संबंध काफी मजबूत हुए हैं. रवांडा में पीएम मोदी रवेरु मॉडल गांव का दौरा करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति कागामे की देखरेख में चलने वाले कार्यक्रम में हिस्सेदारी के तौर पर वह 200 गायों को तोहफे में देंगे.
24 जुलाई को रवांडा के बाद युगांडा पीएम का अगला पड़ाव होगा. पीएम यहां युगांडा के राष्ट्रपति योवेई मुसेवेनी से मुलाकात करेंगे. प्रतिनिधि स्तर की वार्ता के बाद पीएम भारत और युगांडा के संयुक्त व्यापार कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी युगांडा की संसद को संबोधित करेंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी युगांडा में भारतीय समुदाय के सदस्यों को भी संबोधित करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि रवांडा और युगांडा के दौरे में रक्षा और कृषि क्षेत्र में सहयोग पीएम मोदी की
प्राथमिकता होगी.
बता दें कि पिछले चार साल में भारत के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री अफ्रीका के 23 दौरे कर चुके हैं. रवांडा और युगांडा के बाद 25 जुलाई को पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका पहुंचेंगे. यहां पीएम राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यहां वह 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम का अफ्रीका का यह दूसरा दौरा होगा. ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच एक साल में यह तीसरी मुलाकात होगी.
ट्विटर यूजर की ओर से ज्यादा मुस्कुराने के सुझाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया ये जवाब