India vs England: मोहम्मद अजहरूद्दीन बोले- रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ टेस्ट में उतरे भारत

India vs England: अजहर ने कहा कि भारतीय टीम के पास इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर हराने का बहुत अच्छा अवसर है. मोहम्मद अजहर ने कहा है कि इंग्लैंड के लिए भारत को टेस्ट सीरीज में मात देना आसान नहीं होगा क्योंकि उनका तेज गेंदबाजी अटैक अच्छा नहीं है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ उतरना चाहिए.

Advertisement
India vs England: मोहम्मद अजहरूद्दीन बोले- रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ टेस्ट में उतरे भारत

Aanchal Pandey

  • July 22, 2018 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरुआत होगी. इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज इंग्लैंड के नाम रही थी, जबकि टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के साथ उतरना चाहिए.

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में मौका देने के पीछे वजह बताते हुए कहा कि साल के इस वक्त इंग्लैंड में विकेट सूखे होंगे. ऐसे में दोनों गेंदबाजों को शामिल करने के कारण भारतीय टीम को फायदा होगा. अजहर ने कहा कि टेस्ट टीम में कुलदीप को शामिल करना चाहिए क्योंकि सीमित ओवरों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है.

अजहर ने कहा कि भारतीय टीम के पास इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर हराने का बहुत अच्छा अवसर है. मोहम्मद अजहर ने कहा है कि इंग्लैंड के लिए भारत को टेस्ट सीरीज में मात देना आसान नहीं होगा क्योंकि उनका तेज गेंदबाजी अटैक अच्छा नहीं है. अजहर ने आगे कहा कि इंग्लैंड के पास जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड के रूप में सिर्फ दो अच्छे गेंदबाज हैं. लेकिन दोनों गेंदबाजों के चोटिल होने का खतरा है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम इस वक्त हर क्षेत्र में मजबूत है और इसके चलते वह सीरीज भी जीत हासिल कर सकती हैं.

मोहम्मद अजहरूद्दीन ने साफ किया कि टीम चयन विकेट पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा की टीम में गेंदबाजी संयोजन तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों का होना चाहिए. अजहर ने कहा कि अगर घास वाली पिच है तो भारतीय टीम चार तेज गेंदबाज और एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतर सकती हैं लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप जीतना चाहते हैं तो गेंदबाजी में 3-2 बेहतर संयोजन है.

पाकिस्तान ने अपने क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट को भारत में कर रखा है प्रतिबंध, जानें क्या है वजह

India vs England: राहुल द्रविड़ बोले- ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ मिलना चाहिए टेस्ट टीम में मौका

https://youtu.be/T4ruXuChzh8

https://youtu.be/mOHJD2JQwVQ

Tags

Advertisement