SBI PO Mains Admit Card 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर मेन के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. परीक्षा 4 अगस्त को होगी. अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट @ sbi.co.in के careers ऑप्शन पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
नई दिल्ली. भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI PO मेन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी sbi.co.in/careers पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीओ पीओ की भर्ती में अगला चरण मुख्य परीक्षा है, जो 4 अगस्त को होने वाली है.
एसबीआई पीओ मुख्य प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र विंडो हाल ही में खोली गई है. एसबीआई के करियर सेक्शन ने पिछले हफ्ते एसबीआई पीओ प्रीलिम के परिणाम और एसबीआई पीओ प्रीलिम के अंक जारी किए थे. एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. वहीं 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे. दोनों ही प्रकार के प्रश्न ऑनलाइन परीक्षा के द्वारा ही हल करने होंगे.
डिस्क्रिप्टिड टेस्ट कंप्यूटर टाइपिंग पर आधारित होगा. ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र हल करने के बाद तुरंत बाद डिस्क्रिप्टिड टेस्ट देना होगा. एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर डाउनलोड करें.
स्टेप 1. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
स्टेप 2. होम पेज के शीर्ष पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अगले पृष्ठ पर, “करंट ओपनिंग्स” पर क्लिक करें.
स्टेप 4. इसके बाद प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती लिंक पर जाएं.
स्टेप 5. वहां उपलब्ध एसबीआई पीओ मेन एडमिट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6. अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें. आप एडमिट कार्ड पर पहुंच चुके हैं. यहां से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. परीक्षा में जाने के लिए एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें.